गरियाबंद। गरियाबंद विकासखण्ड के ग्राम तांवरबाहरा की अनुसुईया निर्मलकर ने अपनी मवेशियों के उचित पालन-पोषण के लिए मवेशी आश्रय निर्माण कार्य की...
गरियाबंद। गरियाबंद विकासखण्ड के ग्राम तांवरबाहरा की अनुसुईया निर्मलकर ने अपनी मवेशियों के उचित पालन-पोषण के लिए मवेशी आश्रय निर्माण कार्य की मांग की थी। जिसे ग्राम पंचायत द्वारा प्रस्ताव तैयार कर जनपद पंचायत में प्रेषित किया गया। तत्पश्चात् तकनीकी सहायक द्वारा कार्य का स्थल निरीक्षण कर प्राक्कलन तैयार किया गया, तकनीकी स्वीकृति पश्चात् उक्त कार्य की स्वीकृति के लिए जिला कार्यालय में उनके आवेदन को प्रेषित किया गया। आवेदन स्वीकृति पश्चात 75 हजार रूपये की लागत से मवेशी आश्रय निर्माण कार्य पूर्ण कराया गया। अनुसुईया ने बताया कि उन्होंने अपने निजी भूमि पर मवेशी आश्रय निर्माण कार्य मनरेगा अंतर्गत कराया। जिससे उन्हें उक्त कार्य में मजदूरी के साथ-साथ अपने पालतू मवेशियों के उचित प्रबंधन एवं रख-रखाव की सुविधा लाभ ले रही है।
उन्होंने बताया कि पूर्व में उनके पास स्वयं की निजी भूमि पर कच्ची मिट्टी से खपरैल का पशु बांधन का जगह था। बरसात के दिनों में मवेशियों के रख-रखाव में असुविधा होती थी। मवेशी आश्रय निर्माण के पश्चात् अपने मवेशियों के रख-रखाव में एवं उचित प्रबंधन में सुविधा हो रही है और आज दुग्ध उत्पादन कर रही है, जिससे उन्हें सालाना 30 हजार रूपये आय अर्जित कर रही है। इस पर उन्होंने शासन को धन्यवाद ज्ञापित करती है।
No comments