Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

समस्या रहित जीवन जीने की कला-राजयोग अनुभूति शिविर का शुभारम्भ

  रायपुर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा ग्राम पंचायत भवन गुमा में समस्या रहित जीवन जीने की कला-राजयोग अनुभूति शिविर ...

 


रायपुर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा ग्राम पंचायत भवन गुमा में समस्या रहित जीवन जीने की कला-राजयोग अनुभूति शिविर का शुभारम्भ उप सरपंच नितेश साहू, पंच चन्दूलाल साहू, राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी भावना दीदी, गायत्री दीदी और प्रतिभा दीदी ने किया। शिविर का समय रोजाना शाम को ५.३० से ७.०० बजे रखा गया है। शिविर में प्रवेश नि:शुल्क है।

शिविर मे आत्मानुभूति, परमात्मानुभूति, कर्मों की गहन गति, भारत के उत्थान और पतन की कहानी, राजयोग अनुभूति और समय की पहचान आदि विषयों पर राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी गायत्री दीदी का एक घण्टे का व्याख्यान होता है। शिविर में कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है।

इस शिविर में गीता में वर्णित भारत के प्राचीन राजयोग का गहन अभ्यास कराया जाता है जो कि शरीर के अनेक घातक रोगों जैसे हृदयरोग, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, डिप्रेशन आदि के निवारण में बहुत ही लाभदायक सिद्घ हुआ है। सभी योगों में श्रेष्ठ होने के कारण इसे राजयोग कहा जाता है तथा सहज होने के कारण समाज के हर वर्ग में यह योग तेजी से लोकप्रिय होता जा रहा है।

No comments