Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के आत्मसमर्पण की बड़ी सफलता

सुकमा। अति संवेदनशील अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार कैम्प स्थापित होने से पुलिस के बढ़ते दबाव के फलस्वरूप नक्सली संगठन में सक्रिय 1 महिला सहित...


सुकमा। अति संवेदनशील अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार कैम्प स्थापित होने से पुलिस के बढ़ते दबाव के फलस्वरूप नक्सली संगठन में सक्रिय 1 महिला सहित 4 नक्सलियों संतोष उर्फ सन्ना बारसे पिता स्व. देवा (पूर्व पीएलजीए बटालियन नम्बर 1, कम्पनी नं. 1, सेक्सन सी पार्टी सदस्य, ईनामी 8 लाख रूपये) उम्र लगभग 28 वर्ष निवासी पूवर्ती ओईपारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा, अरूण उर्फ माड़वी हुर्रा पिता देवा (पश्चिम बस्तर डिवीजन कम्पनी नम्बर 2 प्लाटून नम्बर 1 का पार्टी सदस्य, ईनामी 8 लाख रूपये) उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी कयैरदुलेड़ थाना चिंतागुफा जिला सुकमा, सोड़ी मुक्का पिता भीमा (तुमालपाड़ आरपीसी मिलिषिया कमाण्डर, ईनामी 2 लाख) उम्र लगभग 26 वर्ष निवासी एंटापाड़ा थाना चिंतागुफा जिला सुकमा एवं माड़वी रोशनी पिता कोसा पति उरूण उर्फ माड़वी हुर्रा (पामेड़ एरिया कृषि कमेटी पार्टी सदस्या इनामी 2 लाख) निवासी कैयरदुलेड़ थाना चिंतागुफा जिला सुकमा (छ.ग.) ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय सुकमा में किरण चव्हाण, पुलिस अधीक्षक जिला सुकमा , दीपक कुमार साहु कमांडेंट 131वाहिनी सीआरपीएफ, सुरेश सिंह पायल, द्वितीय कमान अधिकारी, डीआईजी ऑफिस सुकमा, अभिषेक वर्मा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुकमा, मनीष रात्रे उप पुलिस अधीक्षक नक्सल अभियान सुकमा एवं निरी. करुणाकर बेहेरा, 2 वाहिनी सीआरपीएफ के समक्ष शुक्रवार को आत्मसमर्पण कर दिया है।

नक्सली संतोष उर्फ सन्ना बारसे पिता स्व. देवा को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में 131 वाहिनी सीआरपीएफ, नक्सली अरूण उर्फ माड़वी हुर्रा पिता देवा को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में थाना चिंतागुफा पुलिस बल, नक्सली सोड़ी मुक्का पिता भीमा को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में नक्सल सेल आसूचना शाखा एवं महिला माड़वी रोशनी पिता कोसा पति उरूण उर्फ माड़वी हुर्रा को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में 2 वाहिनी सीआरपीएफ के आसूचना शाखा के कार्मिकों का योगदान रहा। उपरोक्त सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन के नये पुनर्वास नीति छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति -2025 के तहत् 50-50 हजार रूपये के मान से प्रत्येक को प्रोत्साहन राशि व कपड़े प्रदान किया गया एवं अन्य सुविधायें प्रदान करायें जायेंगे।


No comments