Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

खादी भवन का निरीक्षण: स्वदेशी उत्पादों को मिला प्रोत्साहन

  रायपुर। आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूती देने के उद्देश्य से खादी तथा ग्रामोद्योग विभाग के नवनियुक्त अध्यक्ष राकेश पांडेय द्वारा रायपुर...

 


रायपुर। आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूती देने के उद्देश्य से खादी तथा ग्रामोद्योग विभाग के नवनियुक्त अध्यक्ष राकेश पांडेय द्वारा रायपुर स्थित शास्त्री बाजार के खादी वस्त्र विक्रय भंडार एवं गांधी भवन स्थित खादी एम्पोरियम का निरीक्षण  किया गया।

निरीक्षण के दौरान पांडेय ने विक्रय केंद्रों पर वस्त्रों की गुणवत्ता, ग्राहकों की संतुष्टि और विक्रय प्रणाली का अवलोकन किया। कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा स्टॉक रजिस्टर, बिक्री रसीदें, ग्राहक फीडबैक रजिस्टर सहित अन्य आवश्यक दस्तावेजों को प्रस्तुत किया गया। पांडेय ने केंद्र में उपलब्ध वस्त्रों की विविधता, गुणवत्ता तथा स्वदेशी उत्पादों की उपलब्धता की सराहना की।उन्होंने केंद्र प्रबंधक एवं कर्मचारियों से पारदर्शी कार्य प्रणाली बनाए रखने पर जोर देते हुए ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की। अधिकारियों से इस अवसर पर कहा कि खादी केवल एक वस्त्र नहीं, बल्कि यह आत्मनिर्भरता और राष्ट्रीय स्वाभिमान का प्रतीक है।

No comments