Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

ओडिशा से गिरफ्तार: एसीबी-ईओडब्ल्यू टीम ने बैंक की सहायक प्रबंधक को किया गिरफ्तार

  रायपुर। छत्तीसगढ़ की एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीम ने फर्जी ज्वेल लोन केस में बैंक की सहायक प्रबंधक को गिरफ्तार किया है। खाताधारकों के बंद खातों स...

 


रायपुर। छत्तीसगढ़ की एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीम ने फर्जी ज्वेल लोन केस में बैंक की सहायक प्रबंधक को गिरफ्तार किया है। खाताधारकों के बंद खातों से 1.65 करोड़ के फर्जी ज्वेल लोन निकालकर गबन करने का आरोप दर्ज है।

शिकायत के बाद से तत्कालीन सहायक प्रबंधक अकिंता पाणिग्रही फरार थी। एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीम ने ओड़िसा में रेड कार्रवाई कर गिरफ्तार किया है।


दरअसल, ब्यूरो में दर्ज अपराध में वर्ष 2022 में इंडियन ओवरसीज बैंक शाखा राजिम, जिला-गरियाबंद में खाताधारकों के बंद खातों के माध्यम से 1 करोड़ 65 लाख रूपये के फर्जी ज्वेल लोन निकालकर बैंक अधिकारी द्वारा गबन कर स्वयं को लाभ पहुंचाने के आरोप में तत्कालीन सहायक प्रबंधक अकिंता पाणिग्रही को बरगढ़ ओड़िसा से गिरफ्तार कर पुलिस रिमाण्ड लिया गया है। प्रकरण में आरोपिया से पूछताछ एवं अग्रिम विवेचना जारी है।

No comments