Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

प्रशासन ने दिया जल्द समाधान का भरोसा

कोरिया। सुशासन तिहार के तहत जिला प्रशासन ने नवाचार और संवेदनशील पहल की शुरुआत की है। इसी कड़ी में आज जिला अस्पताल में कलेक्टर श्रीमती चन्दन त...


कोरिया। सुशासन तिहार के तहत जिला प्रशासन ने नवाचार और संवेदनशील पहल की शुरुआत की है। इसी कड़ी में आज जिला अस्पताल में कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी की उपस्थिति में सुशासन संगवारियों ने मरीजों से मुलाकात की। इस दौरान मरीजों से उनकी समस्याओं, शिकायतों और मांगों से संबंधित आवेदन लिए गए, और उन्हें आवेदन भरने में मदद भी की गई।

कलेक्टर चन्दन त्रिपाठी ने इस पहल को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा, हमारी जिम्मेदारी है कि सुशासन तिहार के दौरान सभी वर्गों को इसका लाभ पहुंचे और समाज के सबसे अंतिम पंक्ति के व्यक्ति की समस्याओं का समाधान हो।  उन्होंने यह भी बताया कि अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों से लिए गए आवेदन के माध्यम से उनकी समस्याओं का समाधान समय पर किया जाएगा।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा, सुशासन तिहार का मुख्य उद्देश्य समाज के सभी पात्र व्यक्तियों की समस्याओं का समाधान करना है, ताकि उनकी जायज मांगों पर उचित निर्णय लिया जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार, समाज और शासन की समन्वित रणनीति से समावेशी विकास को बढ़ावा मिलेगा।

यह पहल प्रशासन द्वारा मरीजों और नागरिकों के बीच बेहतर संवाद स्थापित करने और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर जिला प्रशासन के अधिकारी व अस्पताल के डॉक्टर व स्टॉफ भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।


No comments