बालोद। कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने विगत दिनों संयुक्त जिला कार्यालय में विभिन्न विभागों एवं शाखाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंन...
बालोद। कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने विगत दिनों संयुक्त जिला कार्यालय में विभिन्न विभागों एवं शाखाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने प्रातः 10 बजे संयुक्त जिला कार्यालय के विभिन्न विभागों का एक-एक कर निरीक्षण करते हुए कार्यालय में उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जिला खनिज शाखा, आदिम जाति कल्याण विभाग, भू-अभिलेख शाखा, खाद्य विभाग, रिकार्ड रूम, जनसंपर्क विभाग, सांख्यिकी विभाग, जिला अंत्यावसायी, हथकरघा, जिला कोषालय, आबकारी विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, निर्वाचन कार्यालय, श्रम विभाग, क्रेडा विभाग सहित संयुक्त जिला कार्यालय के विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर अधिकारी-कर्मचारियों के समय पर उपस्थिति का जायजा लिया। श्री चन्द्रवाल ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को प्रतिदिन सुबह 10 बजे से कार्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने तथा शाम 05.30 बजे के उपरांत ही कार्यालय से प्रस्थान करने के निर्देश दिए। उन्होंने समय पर कार्यालय में उपस्थित नहीं होने वाले तथा शाम 05.30 बजे के पहले कार्यालय से प्रस्थान करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की भी चेतावनी दी।
No comments