Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

कलेक्टर ने कर्मचारियों को समय पर कार्यालय पहुंचने के दिए निर्देश

रायपुर। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह पेंशनबाड़ा के डीईओ ऑफिस पहुंचे और लेट से पहुंचने वाले कर्मचारियों की क्लास ली। अनुपस्थित कर्मचारियों पर कार्यवा...

रायपुर। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह पेंशनबाड़ा के डीईओ ऑफिस पहुंचे और लेट से पहुंचने वाले कर्मचारियों की क्लास ली। अनुपस्थित कर्मचारियों पर कार्यवाही के निर्देश दिये। साथ में जिला पंचायत सी ई ओ विश्वदीप भी उपस्थित है। शीतलहर को देखते अलाव की व्यवस्था राजधानी शहर क्षेत्र में गोगांव बाजार सुलभ के पास, एम्स अस्पताल परिसर, टाटीबंध गुरूद्वारा गार्डन परिसर, अंतर राज्यीय बस स्टेण्ड भाठागांव, खमतराई बाजार चौक के समीप, खमतराई चौक, भनपुरी बाजार चौक के पास, होटल पैराडाइस के पास,श्रीनगर सुलभ शौचालय के सामने, यतियतनलाल वार्ड नम्बर 4 में वार्ड पार्षद के निवास कार्यालय के समीप सार्वजनिक स्थल, लाखेनगर चौक, स्टेशन परिसर, रेल्वे स्टेशन चौक, मेकाहारा अस्पताल परिसर, सामने मुख्य मार्ग के चौक, टाउन हाल परिसर, जयस्तम्भ चौक के समीप, खमतराई बाजार, सहित सभी 10 जोनों के वार्डों के अंतर्गत विभिन्न लगभग 50 से अधिक सार्वजनिक स्थलों, चौक - चौराहों पर आमजनों को शीतलहर से राहत देने अलाव जलाने की व्यवस्था प्रतिदिन दी जा रही है. इसके अतिरिक्त नगर निगम रायपुर द्वारा खारून मैरिज पैलेस, पीहर मैरिज पैलेस, मोहन मैरिज पैलेस, रिंगरोड, नन्दनवन रोड, चंदनीडीह, सर्वोदय कॉलोनी शान्ति नाथ नगर टाटीबंध में श्रीराम लोटस वैली सहित नगर के विभिन्न मैरिज पै लेसों में शीतलहर से राहत दिलवाने अलाव जलाने व्यवस्था दी जा रही है.


No comments