Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

गाय का सिजेरियन ऑपरेशन कर बचाई गई बछड़े की जान

कोण्डागांव। पशु चिकित्सा विभाग की तत्परता से एक गाय और उसके बछड़े की जान बचाई गई। ग्राम रानापाल के पशुपालक ईश्वर लाल कोर्राम ने पशु चिकित्साल...


कोण्डागांव। पशु चिकित्सा विभाग की तत्परता से एक गाय और उसके बछड़े की जान बचाई गई। ग्राम रानापाल के पशुपालक ईश्वर लाल कोर्राम ने पशु चिकित्सालय मर्दापाल में सूचना दी कि उनकी गाय बुधवार शाम से प्रसव का प्रयास कर रही थी, लेकिन सफल नहीं हो पा रही थी और कमजोरी के कारण बैठ गई थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे डॉ. कृष्ण कुमार ने प्रारंभिक जांच में पाया कि गाय गर्भाशय के मरोड़ से पीड़ित थी, जिसके कारण सामान्य प्रसव संभव नहीं था। उन्होंने तुरंत डॉ. अनिल कटरावत प्रभारी डटन् फरसगांव से संपर्क किया और सिजेरियन सेक्शन कर सफलतापूर्वक बछड़े को जीवित निकाला गया।

इस जटिल सर्जरी में डॉ. अनिल कटरावत के नेतृत्व में संजीत मरकाम, गोण्डु राम कोर्राम, सनत कोर्राम और वासुदेव साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उनकी सामूहिक प्रयासों से गाय और उसके बछड़े की जान बचाई जा सकी।

पशु चिकित्सा विभाग ने अपील की है कि यदि किसी पशु को प्रसव में कठिनाई हो रही हो तो तुरंत नजदीकी पशु चिकित्सालय से संपर्क करें, ताकि समय पर सही उपचार मिल सके और पशु की जान बचाई जा सके।

No comments