मोहला। कलेक्टर तुलिका प्रजापति की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में मनरेगा कार्य योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठ...
मोहला। कलेक्टर तुलिका प्रजापति की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में मनरेगा कार्य योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में पिछले तीन वर्षों में संचालित शासन की लाभकारी योजनाओं के पूर्ण कार्यों की क्रमवार समीक्षा की गई। बैठक में ग्राम पंचायत भवनों के निर्माण, सामुदायिक शौचालयों के निर्माण तथा उनमें पानी की उचित व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा नहरों और नालों के विकास कार्यों की गहन समीक्षा की गई। कलेक्टर ने मनरेगा के तहत डबरी निर्माण को बढ़ावा देते हुए उसमें मत्स्य पालन जैसी योजनाओं को लागू करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि मनरेगा कार्यों के माध्यम से युवाओं के लिए अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उत्पन्न किए जाएं ताकि जिले में रोजगार की स्थिति में सुधार हो सके। बैठक में संबंधित अधिकारियों को यह निर्देश दिए गए कि सभी योजनाओं को समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाए। इसके साथ ही विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में परियोजना निदेशक हेमंत ठाकुर, सहित संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
No comments