Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

आदर्श आचार सहिंता का पालन सुनिश्चित कराने एमसीसी समिति गठित

कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग  द्वारा नगरीय निकाय/त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 कर लिए कार्यक्रम जारी किए जाने के साथ ही जिले में...


कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग  द्वारा नगरीय निकाय/त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 कर लिए कार्यक्रम जारी किए जाने के साथ ही जिले में आदर्श आचरण सहिंता प्रभावशील हो चुकी है। नगरीय निकाय/ त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2025 के संदर्भ में प्रत्याशी राजनैतिक दल, शासकीय अधिकारी/कर्मचारी तथा अन्य हेतु छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 20 जनवरी 2025 को जारी आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न अधिकारियों को उनके क्षेत्र अंतर्गत कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु मॉडल कोड आफ कंडक्ट (एमसीसी) समिति का गठन किया है। जिसके अंतर्गत कोरबा नगर निगम क्षेत्र हेतु गठित मॉडल कोड आफ कंडक्ट (एमसीसी) समिति  में आयुक्त नगर निगम कोरबा को अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौपी गई है। साथ ही सदस्य के रूप में अनुविभागीय अधिकारी कोरबा, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग, कार्यपालन अभियंता छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल,  संबंधित क्षेत्र के जोन कमिश्नर, नगर पुलिस अधीक्षक, तहसीलदार एवं थाना प्रभारी सदस्य के रूप में समिति में शामिल हैं।

इसी प्रकार नगर पालिका परिषद कटघोरा, दीपका, बांकीमोंगरा, नगर पंचायत पाली व छुरीकला हेतु गठित एमसीसी समिति के अंतर्गत सम्बंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी को अध्यक्ष एवं सम्बंधित क्षेत्र के मुख्य नगर पालिका अधिकारी,  कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग, कार्यपालन अभियंता छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल, नगर पुलिस अधीक्षक, तहसीलदार, थाना प्रभारी एवं प्रभारी अधिकारी सर्व संबंधित विभाग को सदस्य के रूप में  शामिल किया गया है।

इसी प्रकार त्रिस्तरीय पंचायतो के आम निर्वाचन के दौरान जनपद क्षेत्र कोरबा, करतला, कटघोरा, पाली एवं पोड़ी उपरोड़ा क्षेत्र में आदर्श आचार सहिंता के पालन कराने हेतु एमसीसी समिति का गठन कर सम्बंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। साथ ही सम्बंधित क्षेत्र के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग, कार्यपालन अभियंता छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल, अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, नगर पुलिस अधीक्षक, तहसीलदार, थाना प्रभारी एवं प्रभारी अधिकारी सर्व संबंधित विभाग को सदस्य के रूप में  शामिल किया गया है।उक्त समिति  निर्वाचन घोषणा के उपरांत प्रति 03 दिन में आवश्यकता अनुसार बैठक कर क्षेत्र में आदर्श आचार सहिंता का कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित करेंगे।

No comments