Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

बिलासपुर रेलवे प्लेटफॉर्म के पास मिला अज्ञात व्यक्ति शव

बिलासपुर। रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर हावड़ा की ओर स्थित टीआरडी के निरीक्षण यान के नीचे फंसकर एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। घटना ...


बिलासपुर। रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर हावड़ा की ओर स्थित टीआरडी के निरीक्षण यान के नीचे फंसकर एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे अस्पताल की मेडिकल टीम मौके पर पहुंची और व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। मामले की जांच जीआरपी द्वारा शुरू कर दी गई है।19 और 20 जनवरी की दरमियानी रात रेलवे कर्मचारियों ने प्लेटफॉर्म नंबर 1 के हावड़ा एंड में खड़ी टीआरडी निरीक्षण यान के पास शव देखे जाने की सूचना स्टेशन मास्टर को दी। बताया गया कि शव यान के निचले हिस्से में एंगल और पाइप के बीच फंसा हुआ था। स्टेशन मास्टर ने तुरंत रेलवे अस्पताल से डॉक्टरों की टीम को बुलाया। मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष आंकी गई है। उसका सिर और चेहरा निरीक्षण यान के शॉकअप वाले हिस्से में बुरी तरह फंसा हुआ था, जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है। मृतक के शरीर पर शर्ट भी नहीं थी, जिससे हादसे के कारणों को लेकर और सवाल उठ रहे हैं। घटना की सूचना रात 3:15 बजे स्टेशन मास्टर ने जीआरपी को दी। फिलहाल मौत की वजह और मृतक की पहचान को लेकर जांच जारी है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि मृतक यान के नीचे कैसे पहुंचा और यह हादसा किन परिस्थितियों में हुआ।

No comments