अंबिकापुर : सरगुजा जिले के महामाया पहाड़ पर अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर की गई कार्रवाई ने राजनैतिक रंग ले लिया है। पहले जहां कांग्रेस इसे ...
अंबिकापुर : सरगुजा जिले के महामाया पहाड़ पर अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर की गई कार्रवाई ने राजनैतिक रंग ले लिया है। पहले जहां कांग्रेस इसे एक खास वर्ग के खिलाफ की गई कार्रवाई बता रही थी। वही मंत्री ओपी चौधरी ने ट्वीट कर यहां रह रहे लोगो पर बांग्लादेशी होने की आशंका जाहिर करते हुए भूपेश बघेल पर निशाना साधा है। तो वही कांग्रेस इस पर पलटवार करती नजर आ रही है। अंबिकापुर के मुकुट कहे जाने वाले मां महामाया पहाड़। महमाया पहाड़ पर अतिक्रमण के खिलाफ हो रही कार्यवाई की जमकर चर्चा हो रही है। अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन का जमकर बुलडोजर चला है। जहां प्रशासन की टीम ने अवैध रूप से काबिज लोगों के घरों पर बुलडोजर चलाया। बुलडोजर कार्यवाई कर यह संदेश दिया कि महामाया पहाड़ अब अतिक्रमण मुक्त होगा। इसके लिए नवागढ़ इलाके में बसे करीब 60 घरों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई भी शुरू की गई। लेकिन इस कार्रवाई को लेकर कांग्रेस ने सवाल कर दिए। आरोप यह लगाया की कार्रवाई सिर्फ विशेष लोगो के खिलाफ की जा रही है। इस पर भाजपा नेता मंत्री ओपी चौधरी ने ट्वीट कर कांग्रेस को जवाब दिया। ओपी चौधरी ने ट्वीट कर लिखा कि जब अतिक्रमण को तोड़ने की कार्रवाई की जा रही थी तो इनमें से कई लोग बांग्ला भाषा बोल रहे थे। यानी ओपी चौधरी ने इशारों में कहा कि जिन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई उनमें कुछ बांग्लादेशी लोग भी शामिल थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार महामाया पहाड़ को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए वचनबद्ध है और लगातार कार्रवाई भी कर रही है। विशेष समुदाय के बाहरी लोगों को बसाए जाने को लेकर भी अब भाजपा नेता कांग्रेस सरकार के साथ स्थानीय कांग्रेसी नेताओं पर हमला कर रहे है और जांच कराने की मांग कर रहे है। की अब बांगालादेशी यहां घुसपैठ तो नही कर रहे।
वित्त मंत्री ओपी चौधरी और स्थानीय नेताओं के द्वारा अतिक्रमणकारियो में से कुछ लोगों के बांग्ला भाषी के साथ-साथ बांग्लादेशी होने का आशंका जाहिर होते ही कांग्रेस भी भाजपा पर पलटवार कर रही है। कांग्रेस नेता सफी अहमद का कहना है कि जिनके खिलाफ बुल्डोजर की कार्रवाई की गई वो लोग यहां 20 सालो से यहां काबिज है। प्रदेश में तत्कालीन समय में भाजपा की सरकार थी और अब प्रदेश और देशभर में भाजपा की सरकार है। ऐसे में कांग्रेस ने सवाल खड़ा किया है कि बांग्लादेशी लोग घुसपैठ कैसे कर रहे हैं। यही नहीं कांग्रेस ने यह भी सवाल खड़ा किया कि भाजपा जानबूझकर एक विशेष धर्म को टारगेट करके कार्रवाई कर रही है जो की सही नहीं है। उन्होंने भी यह भी कहा कि पहले भी यहां रोहिंग्या मुसलमान होने की बात कहकर जांच कराई गई। जिसमें एक भी प्रमाण नहीं मिले। ऐसे में फिर से एक बार प्रशासन जांच कर ले कि यहां कोई बांग्लादेशी है या नहीं। मगर कांग्रेस ने भाजपा के इस कार्रवाई और टिप्पणी पर भी सवाल खड़ा किया है।
No comments