Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

शासकीय भूमि पर अतिक्रमण: 4 निर्माणाधीन मकानों पर चला बुलडोजर

  रायपुर। शासकीय भूमि पर अतिक्रमण के विरुद्ध जिला प्रशासन का सख्त अभियान अब ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुँच गया है। रायपुर जिले के टेमरी गांव में...

 


रायपुर। शासकीय भूमि पर अतिक्रमण के विरुद्ध जिला प्रशासन का सख्त अभियान अब ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुँच गया है। रायपुर जिले के टेमरी गांव में 9 जनवरी को प्रशासन ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाए जा रहे चार निर्माणाधीन मकानों को तोड़ दिया। तहसीलदार पवन कोसमा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई, जिसमें माना थाने की पुलिस, राजस्व निरीक्षक, और हल्का पटवारी भी मौजूद थे।

तहसीलदार पवन कोसमा ने बताया कि ग्राम पंचायत टेमरी की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई। शिकायत के अनुसार, सीताराम ध्रुव और अविनाश धृतलहरे नामक व्यक्तियों ने गांव की शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा कर चार मकानों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया था।

तहसीलदार ने बताया कि जांच के उपरांत न्यायालय से बेजाकब्जा हटाने का आदेश पारित किया गया था। आदेश के आधार पर आज बुलडोजर चलाकर निर्माणाधीन मकानों को गिराया गया और शासकीय भूमि को कब्जामुक्त कराया गया।

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। तहसीलदार पवन कोसमा ने ग्रामीणों को चेतावनी दी है कि सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

ग्रामीण इलाकों में प्रशासन की इस कार्रवाई से लोगों के बीच संदेश गया है कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने की कोशिशें न केवल विफल होंगी बल्कि कठोर दंड का सामना भी करना पड़ेगा।

No comments