Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin
Sunday, February 23

Pages

बड़ी ख़बर
latest

रायपुर में 17 इंस्पेक्टर समेत 90 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर

रायपुर। रायपुर में 17 इंस्पेक्टर समेत 90 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर हुआ है। यह आदेश SSP डॉ. लाल उमेद सिंह ने जारी किया है। इस आदेश के मुताबिक...

रायपुर। रायपुर में 17 इंस्पेक्टर समेत 90 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर हुआ है। यह आदेश SSP डॉ. लाल उमेद सिंह ने जारी किया है। इस आदेश के मुताबिक, लंबे समय से पुलिस लाइन के रिजर्व केंद्र के प्रभारी वैभव मिश्रा को यातायात में भेजा गया है। वहीं, अनीश सारथी रक्षित केंद्र के नए प्रभारी होंगे। तेलीबांधा थाना प्रभारी विनय सिंह बघेल को टिकरापारा की जिम्मेदारी दी गई है। दरअसल, टिकरापारा इलाके में बीते कई महीनों से लगातार हंगामा हो रहा था। जिससे शहर के एक बड़े इलाके में लॉ एंड ऑर्डर की समस्या हो रही थी।

इसके अलावा शहर के मोमिनपारा इलाके में गौ-मांस बिक्री मामले में हिन्दू संगठनों ने जमकर बवाल किया। चर्चा है कि इस वजह से आजाद चौक थाना प्रभारी प्रमोद सिंह को राजेंद्र नगर थाने भेजा गया। वही राजेंद्र नगर TI जितेंद्र ताम्रकार को आजाद चौक का प्रभारी बनाया गया।

इसके अलावा पुलिस लाइन और कंट्रोल रूम में तैनात दो इंस्पेक्टर अविनाश सिंह और श्रुति सिंह को क्रमशः मंदिर हसौद और सरस्वती नगर थाने की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं मंदिर हसौद थाना प्रभारी सचिन सिंह को खमतराई थाने का प्रभारी बनाया गया है। शिव नारायण सिंह को डीडी नगर का जिम्मा सौंपा गया है। एक अन्य आदेश में 73 पुलिसकर्मियों के थानों में बदलाव किया गया है। इसमें सब इंस्पेक्टर, ASI, प्रधान आरक्षक और आरक्षक भी शामिल है।

No comments