Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

प्रधान पाठक ने आपा खोया, महिला बीईओ को पीटा, सस्पेंड के बाद गिरफ्तार

रायपुर। जिले के अभनपुर इलाके में एक प्रधान पाठक ने महिला बीईओ के साथ मारपीट कर दी। गुस्से में आगबबूला प्रधान पाठक ने महिला अधिकारी को टेबल प...




रायपुर। जिले के अभनपुर इलाके में एक प्रधान पाठक ने महिला बीईओ के साथ मारपीट कर दी। गुस्से में आगबबूला प्रधान पाठक ने महिला अधिकारी को टेबल पर पटककर गला दबाने की कोशिश भी की। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसके बाद प्रधान पाठक को सस्पेंड कर दिया गया। बाद में उसके खिलाफ थाने में मारपीट का केस भी दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि महिला अफसर और प्रधान पाठक के बीच ऑफिस के अंदर पहले किसी बात को लेकर बहस होती है, जो हाथापाई में बदल गई।

जानकारी के मुताबिक मीडिल स्कूल परसदा सोंढ के प्रधान पाठक राजन बघेल बीईओ दफ्तर अभनपुर पहुंचे थे। वे कुछ महीनों में रिटायर होने वाले हैं। सीआर (कामकाज की गोपनीय रिपोर्ट) में क यानी उत्तम, ख यानी अच्छा, ग यानी खराब और घ यानी बहुत खराब लिखा जाता है। प्रधान पाठक के सीआर में (ख श्रेणी) लिखा था।

उन्होंने बीईओ धनेश्वरी साहू से इसे उत्तम (क श्रेणी) करने के लिए कहा। इसे लेकर दोनों के बीच बहस हुई। लेकिन बीईओ ने ऐसा करने से मना कर दिया। इसके बाद गुस्साए प्रधान पाठक ने बीईओ को टेबल पर पटक दिया और मारपीट की। इसकी शिकायत शिक्षा विभाग को मिली जो जॉइंट डायरेक्टर राकेश पांडेय ने प्रधान पाठक राजन को सस्पेंड कर दिया। साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी की देखरेख में जांच भी बैठाई गई है।

मारपीट को लेकर जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें यह दिख रहा है कि प्रधान पाठक राजन की बीईओ अभनपुर के साथ ऑफिस के अंदर पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुआ। गुस्साए प्रधान पाठक ने टेबल पर फाइल पटकी। इसके बाद महिला बीईओ धनेश्वरी ने भी फाइल पटकी। बहस के बीच प्रधान पाठक महिला बीईओ से मारपीट करने लगता है। इसी तरह महिला अधिकारी को टेबल पर पटककर गला दबा दिया। स्टॉफ ने बीच बचाव किया।

No comments