रायपुर। सेजबहार मे देवांगन परिवार द्वारा आयोजित श्री शिव महापुराण कथा के छठवे दिवस भक्तों की भारी भीड़ लगी रही। रविवार को लगभग ढाई लाख की सं...
रायपुर। सेजबहार मे देवांगन परिवार द्वारा आयोजित श्री शिव महापुराण कथा के छठवे दिवस भक्तों की भारी भीड़ लगी रही। रविवार को लगभग ढाई लाख की संख्या में भक्त कथा स्थल पहुंचे हुए थे जहां कथा का श्रवण पान किया इस दौरान लाखों भक्तों ने आयोजक परिवार द्वारा आयोजित भंडारा मे भोजन प्रसादी ग्रहण किया।
श्री शिव महापुराण कथा के छठवें दिवस आचार्य पंडित प्रदीप मिश्रा ने शिव कथा का गुणगान करते हुए भक्तों को बताया कि ज्ञान जहां से मिले वहां से ग्रहण करना चाहिए। इसमें अहंकार नहीं होनी चाहिए कि मैं ज्ञानी हूं। ज्ञान का कोई मूल्य नहीं होता, बल्कि वह अमूल्य होता है। आचार्य श्री ने आगे कहा कि जिसमें ज्ञान का अहंकार हो गया या जिसमें अन्य चीजों का अहंकार हो गया निश्चित है उनका पतन होगा ही। अहंकार में देवी और देवता भी नहीं बच पाए तो हम तो मनुष्य हैं और भगवान ने हमें मानव तन दिया है इसलिए अहंकार नहीं बल्कि कुछ न कुछ ज्ञान लेकर जाना चाहिए और वही ज्ञान को सभी के बीच बताने का या उसे ज्ञान को आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए।
"ढाई लाख भक्तों ने किया कथा का रसपान"
श्री शिव महापुराण कथा छठवें दिन रविवार का दिन रहा और रविवार को श्री शिव महापुराण की कथा में भक्तों की भारी भीड़ लगी रही पंडाल तो पूरा भारत ही हुआ था पंडाल के बाहर और सड़कों पर भी भक्तों की कतार श्री शिव महापुराण कथा को सुनने के लिए लगी रही। ऐसा लग रहा था मानो कथा स्थल और पूरा सेजबहार शिव की भक्ति में डूबा हुआ था।
"आयोजको ने सफाई व्यवस्था के साथ अन्य टीम से की चर्चा"
श्री शिव महापुराण की कथा की व्यवस्था में लगे अलग-अलग टीमों से रात्री मे श्री शिव महापुराण कथा आयोजन समिति के आयोजकों जिसमें कमल देवांगन और डॉक्टर ओमप्रकाश देवांगन के साथ पूरी टीम ने अलग-अलग समिति के पास जाकर उनकी समस्याएं पूछी साथ ही मौसम की खराबी और आंधी तूफान की वजह से कहीं कोई समस्या तो नहीं है इसकी भी जानकारी टीम सिली गई आयोजक मंडल ने कथा स्थल पर व्यवस्था में लगे टीम के सदस्यों से भी चर्चा की और सफाई व्यवस्था को भी रात में ही देखा जिससे दूसरे दिन भक्तों को किसी तरह की दिक्कत ना हो और कथा पंडाल पर भी व्यवस्था समुचित बनी रहे।
"चिकित्सालय में मिल रही दवाइयां' कर रहे निशुल्क इलाज"
श्री शिव महापुराण की कथा में व्यवस्था के संबंध में जानकारी देते हुए आयोजक कमल देवांगन और डॉक्टर ओमप्रकाश देवांगन हेमंत देवांगन ने बताया कि कथा स्थल पर ही दो से तीन स्थानों पर चिकित्सालय की भी व्यवस्था आयोजक मंडल के द्वारा की गई है जिसमें डॉक्टरों की भी व्यवस्था की गई है। साथ ही एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है। चिकित्सालय में जाकर भक्तों ने सर्दी खांसी और छोटी-मोटी स्वास्थ्य मे खराबी को देखते हुए चिकित्सालय में जाकर निशुल्क दवाई ली और चिकित्सालय में मौजूद डॉक्टरो और चिकित्सको टीम से परामर्श भी ले रहे हैं।
"लाखों भक्तों ने पाया भंडारे का प्रसाद"
भंडारा प्रसादी आयोजन के संबंध में आयोजन समिति के द्वारा बताया गया कि भक्तों के लिए प्रतिदिन सुबह से लेकर रात तक भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई है। कोई भी भक्त यहां से भूखा ना जाए भगवान भोलेनाथ का प्रसाद ग्रहण किए बिना ना जाए ऐसा प्रयास आयोजकों के द्वारा किया गया है। रविवार को लाखों भक्तों ने कथा के बाद भोजन प्रसादी ग्रहण किया।
No comments