Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

डीडी नगर के सूने मकान में चोरी करने वाले राजस्थान के तीन चोर गिरफ्तार

रायपुर। सुंदर नगर के रहने वाले डॉ. उमेश चंद तिवारी के सूने मकान में चोरी करने वाले तीन अंतर्राज्यीय चोर जो राजस्थान के केकड़ी अजमेर में रहते...


रायपुर। सुंदर नगर के रहने वाले डॉ. उमेश चंद तिवारी के सूने मकान में चोरी करने वाले तीन अंतर्राज्यीय चोर जो राजस्थान के केकड़ी अजमेर में रहते है को डीडीनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से पुलिस ने चोरी की चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम 9,500 रूपये तथा घटना में प्रयुक्त 01 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 40,000 रूपये को जप्त किया। आरोपियों के कब्जे से पूर्व घटना में संलिप्त फरार आरोपी अमित सोनी को भी गिरफ्तार किया जा चुका है उसके पास से पुलिस ने 1 नग सोने की अंगूठी, 1 नग सोने का कंगन एवं सोने का राधा-कृष्ण लिखा हुआ 1 नग लॉकेट बरामद किया है। प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपी संजय बगरिया, महेन्द्र बगरिया घटना दिनांक से फरार है जिनकी पतासाजी की जा रही है। कर गिरफ्तार करने के प्रयास किये जा रहे है।

डीडी नगर पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि प्रार्थी डॉ. उमेश चंद तिवारी ने थाना डी.डी.नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सुंदर नगर डी.डी.नगर में रहता है तथा प्रार्थी एवं उसकी पत्नि बालाजी मेडिकल कालेज मोवा में कार्यरत है। 09.11.2024 को सुबह करीबन 08:30 बजे दोनों अपने घर में ताला लगाकर अस्पताल चले गये थे, शाम लगभग 07:00 बजे दोनों घर वापस आकर देखे तो बाहर के मेन गेट का लॉक लगा हुआ था। मेन गेट का लॉक खोलकर अंदर जाकर देखे तो अंदर के दरवाजे का मेन दरवाजे का ताला टूटा हुआ था, दरवाजा खुला हुआ था तथा अंदर प्रवेश करने वाले दरवाजे का ताला भी टूटा हुआ था कमरे की लाइट जल रही थीं। हाल का सामान फैला हुआ था तथा बेड रूम में रखें तीनों आलमारी का समान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था तथा दूसरे कमरे में रखें आलमारी का सामान भी अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था एवं आलमारियों में रखा सोने, चांदी के जेवरात तथा नगदी रकम नहीं था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के सूने मकान का ताला तोड़कर कमरे अंदर प्रवेश कर आलमारियों का लॉक तोड़कर आलमारियों में रखें उक्त मशरूका को चोरी कर ले गया, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 435/24 धारा 305(ए), 331(4) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।



थाना प्रभारी डी. डी. नगर तथा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थी व उसकी पत्नि से विस्तृत पूछताछ करने के साथ ही घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों को खंगाला गया। घटना स्थल निरीक्षण के दौरान चोरी की घटना को किसी बाहरी गिरोह द्वारा अंजाम देना प्रतीत हो रहा था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा बाहरी गिरोह को फोकस करते हुये अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। इसी दौरान अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी में लगी टीम के सदस्यों को अज्ञात आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई तथा आरोपी को चिन्हांकित करते हुये आरोपियों को राजस्थान अजमेर के केकड़ी में लोकेट किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में टीम को राजस्थान अजमेर रवाना किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा अजमेर केकड़ी में पहुंचकर आरोपियों की पतासाजी करते हुए आरोपी महावीर बगरिया तथा कैलाश बगरिया को पकड़कर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर दोनों से कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। आरोपी महावीर बगरिया तथा कैलाश बगरिया को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम 9,500 रूपये तथा घटना में प्रयुक्त 01 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 40,000 रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया था।

गिरफ्तार आरोपियों का पुलिस रिमाण्ड में लेकर एक अन्य आरोपी की तलाश करने टीम राजस्थान कंकड़ी गयी, जहां एक अन्य आरोपी अमित सोनी पिता बघराज सोनी, उम्र 34 वर्ष पता पुरानी चौक केकड़ी, राजस्थान को गिरफ्तार कर कब्जे से 01 नग सोने की अंगूठी, 01 नग सोने का कंगन एवं सोने का राधा-कृष्ण लिखा हुआ लॉकेट 01 नग बरामद किया गया है।


No comments