Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

सरकारी नौकरी के नाम पर बेरोजगारों से करोड़ों की ठगी करने वाला गैंग का पर्दाफाश

  बिलासपुर। सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर बेरोजगारों से ठगी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने 26 ब...

 


बिलासपुर। सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर बेरोजगारों से ठगी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने 26 बेरोजगारों को विभिन्न विभागों में क्लर्क, जेल प्रहरी, आरक्षक, ऑपरेटर और प्यून जैसे पदों पर फर्जी नियुक्ति पत्र थमा कर 1 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी की। पुलिस ने चार शिकायतकर्ताओं की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया था। गिरफ्तार आरोपियों में कपिल गोस्वामी निवासी अकलतरा, गुरु शंकर दिव्य निवासी सक्ति, राजेंद्र पलांगे निवासी सक्ति और पुरुषोत्तम तिवारी निवासी उसलापुर शामिल हैं।

ये सभी फर्जी नियुक्ति पत्र और सेवा पुस्तिका बनाकर ठगते थे। गिरफ्तार आरोपियों के खातों में तीन लाख रुपए फ्रिज किए गए हैं, जबकि 13 लाख रुपए नगद, फर्जी नियुक्ति पत्र, सेवा पुस्तिका और सरकारी विभागों की मुहर भी जब्त की गई है।

गैंग के सदस्य अलग-अलग जिलों के बेरोजगारों को अपने झांसे में लेकर बिना वेकेंसी निकले पुलिस, पीडब्ल्यूडी, जेल, पीएचई, वन विभाग और शिक्षा विभाग में नौकरी दिलाने फर्जी नियुक्ति आदेश और सर्विस बुक थमाकर लाखों रुपए वसूली करते थे।

पुलिस का दावा है कि गिरोह ने अब तक दो दर्जन से अधिक बेरोजगारों से करोड़ों रुपए की ठगी की है। उनके पास से पुलिस ने 13 लाख रुपए कैश, इनोवा कार बरामद किया है। वहीं, बैंक अकाउंट में जमा तीन लाख रुपए को सीज कराया है।


No comments