Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

मनीष सिसोदिया की सीट से लड़ेंगे अवध ओझा... दिल्ली चुनाव के लिए AAP की दूसरी लिस्ट जारी

नई दिल्ली।  दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 20 उम्मीदवारो...


नई दिल्ली।  दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 20 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. आप ने इस बार दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की सीट बदल दी है. इस बार उन्हें पटपड़गंज की जगह जंगपुरा से मैदान में उतारा गया है. वहीं हाल ही में आप में शामिल हुए अवध ओझा को पटपड़गंज से टिकट दिया गया है.

इसके अलावा आप ने नरेला से दिनेश भारद्वाज, तिमारपुर से सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू, आदर्श नगर से मुकेश गोयल, मुंडका से जसबीर कारला, मंगोलपुरी से राकेश जाटव धर्मरक्षक, रोहिणी प्रदीप मित्तल, चांदनी चौक से पुनरदीप सिंह साहनी (सेबी), पटेल नगर से प्रवेश रतन, मादीपुर से राखी बिडला, जनकपुरी से प्रवीण कुमार, बिजवासन से सुरेंद्र भारद्वाज, पालम से जोगिंदर सोलंकी, जंगपुरा से मनीष सिसोदिया को टिकट दिया गया है.

आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने देवली से प्रेम कुमार चौहान, त्रिलोकपुरी से अंजना पारछा, पड़पड़गंज से अवध ओझा, कृष्णा नगर से विकास बग्गा, गांधी नगर से नवीन चौधरी (दीपू), शाहदरा से पद्मश्री जितेंद्र सिंह शंटी और मुस्तफाबाद से आदिल अहमद खान को टिकट दिया है.

इस लिस्ट में तीन ऐसे चेहरे हैं, जिनको लेकर काफी चर्चा थी कि उन्हें कहां से टिकट मिलेगा. पहला नाम शिक्षाविद् अवध ओझा का था. अटकलें लगाई जा रही थीं कि उन्हें चुनाव लड़ाया जाएगा या नहीं, लेकिन अब फाइनल हो गया है कि वो मनीष सिसोदिया की सीट रही पटपड़गंज से चुनाव लड़ेंगे. सिसोदिया इस सीट से लगातार तीन बार विधायक चुने गए. पिछले चुनाव में उन्हें बहुत कम अंतर से जीत मिली थी, जिसके बाद उनको लेकर कई चर्चाएं चल रही थीं. 

इसके अलावा दूसरा नाम प्रवेश रतन का है. प्रवेश रतन जाटव समुदाय से आते हैं. उन्हें बीजेपी से AAP में शामिल कराया गया है. वो पिछला चुनाव पटेल नगर (सुरक्षित) सीट से बीजेपी की ही टिकट पर लड़े थे. हालांकि उन्हें AAP के राजकुमार आनंद से हार का सामना करना पड़ा था. अब राजकुमार आनंद AAP का दामन छोड़कर बीजेपी में चले गए हैं. 

इस लिस्ट में जो तीसरा नाम है- वो है जितेंद्र सिंह शंटी का. ये नाम कोरोना महामारी के दौरान काफी चर्चाओं में आया था. शंटी ने पिछला चुनाव बीजेपी की टिकट पर शाहदरा से लड़ा था, लेकिन उन्हें AAP के रामनिवास गोयल से हार का सामना करना पड़ा. इस बार गोयल ने चुनावी राजनीति से संन्यास की घोषणा कर दी है. 

इससे पहले आम आदमी पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में 11 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था. इस लिस्ट में छह ऐसे उम्मीदवार थे, जिन्हें हाल में कांग्रेस और बीजेपी से AAP में शामिल कराया गया था. 

पहली लिस्ट में जिन उम्मीदवारों के नाम थे, उनमें छतरपुर से ब्रह्म सिंह तंवर, किराड़ी से अनिल झा, विश्वास नगर से दीपक सिंघला, रोहतास नगर से सरिता सिंह, लक्ष्मी नगर से बीबी त्यागी, बदरपुर से राम सिंह, सीलमपुर से जुबेर चौधरी, सीमापुरी से वीर सिंह धींगान, घोंडा से गौरव शर्मा, करावल नगर से मनोज त्यागी और मटियाला से सुमेश शौकीन के नाम शामिल थे.

No comments