Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

विद्युत लाइनों के पाद धान की मिंजाई से हो रही विद्युत व्यवस्था बाधित

 राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने विद्युत लाइनों में आ रही व्यवधान को दृष्टिगत रखते हुये समस्त कृषक उपभोक्ताओं से वि...



 राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने विद्युत लाइनों में आ रही व्यवधान को दृष्टिगत रखते हुये समस्त कृषक उपभोक्ताओं से विघुत लाइनों के निकट धान मिंजाई नही करने की अपील की है। गौरतलब है कि किसानों के द्वारा अपने धान के फसलों की कटाई कर मिसाई के कार्य को कराया जा रहा है।

इस दौरान खेत खलियानों में विद्यमान विद्युत लाइनों के नीचे धान फसल की मिंजाई का कार्य थ्रेसर मशीन के माध्यम से कर रहें हैं, धान मिंजाई से उडने वाला पैरा/भूसा विद्युत लाइनों में चिपक कर रात में ओस आने के कारण नमी से लाइनों में फेस टू फेस संपर्क होने से विद्युत लाइनों में व्यवधान उत्पन्न हो रहें हैं जिससें निर्बाध विद्युत व्यवस्था बनाये रखने में अनेक कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। इसी के मद्देनजर विद्युत विभाग द्वारा किसानों से जागरूकता एवं सतर्कता बरतते हुए विद्युत व्यवधान एवं विद्युत दुर्घटना से बचने हेतु विद्युत खम्बों, लाईनों तथा ट्रांसफार्मरों के निकट धान मिंजाई के कार्य को नही करने की समझाईश दी गई है।

विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों नेे बताया कि मैदानी अधिकारियों द्वारा डोंगरगढ़, मोेहला, खैरागढ़, छुरिया, डोेंगरगांव एंव राजनांदगांव के ग्रामीण क्षेत्रों के खेत खलियानों से गुजरे हुए 33 के.व्ही. लाइनों, 11 के.व्ही लाइनों एवं एलटी लाइनों के नीचे या आसपास किसानो द्वारा थ्रेसर मशीन से धान मिंजाई कार्य से होने वाले विद्युत व्यवधान के निराकरण हेतु ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं सचिवों को इस संदर्भ में मुनादी कराने हेतु अपील की गई है, ताकि विद्युत लाइनों एवं वितरण ट्रांसफार्मरों में धान मिंजाई से उडने वाला पैरा/भूसा ना चिपके और ना कोई विद्युत व्यवधान उत्पन्न हो।

No comments