Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

बस्तर ओलंपिक से खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने बीजापुर के खिलाड़ियों के हौसले बुलंद

बीजापुर। बीजापुर जिले में बस्तर ओलंपिक का आगाज हो चुका है। बस्तर ओलंपिक को लेकर खिलाडियों में गजब का उत्साह और उनके हौसले बुलंद नजर आ रहे है...


बीजापुर। बीजापुर जिले में बस्तर ओलंपिक का आगाज हो चुका है। बस्तर ओलंपिक को लेकर खिलाडियों में गजब का उत्साह और उनके हौसले बुलंद नजर आ रहे है। ब्लॉक स्तरीय आयोजन 11 से 14 नंवबर तक भोपालपटनम और उसूर ब्लॉक में चल रहा है। उसूर के आवापल्ली में आयोजित बस्तर ओलंपिक के आयोजन एवं प्रबंधन को लेकर खिलाड़ी उत्साहित नजर आ रहे है। उसूर ब्लॉक के कोरसागुड़ा निवासी खिलाड़ी अंकिता ताती ने बताया कि उसूर ब्लॉक जिले के अतिसंवेदनशील ब्लॉक में शामिल है। बस्तर ओलंपिक के आयोजन को लेकर अंदरुनी क्षेत्रों के खिलाड़ियों में उत्साह देखने को मिल रहा है। बीजापुर खेल के क्षेत्र में काफी मुकाम हासिल कर चुका है। राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेल प्रतिभा बीजापुर में है। ग्रामीण क्षेत्रों के छुपे हुए खिलाड़ियों की प्रतिभा बस्तर ओलंपिक के माध्यम से निखकर बाहर आ रही है।

अंकिता बताती है कि कोरसागुड़ा में पहले सड़क, बिजली, पानी की समस्याएं थी जो अब विकास की रफ्तार पकड़ ली है। वर्तमान में कोरसागुड़ा में सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित सभी प्रकार की बुनियादि सुुुुविधाएं उपलब्ध है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सोच और पहल से बीजापुर के अंदरुनी क्षेत्रों में विकास की बयार बह रही है। बीजापुर वासी होने के नाते मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद देती हूँ। जिनके प्रयासों से बीजापुर प्रगति के पथ पर निरंतर गतिशील हो रहा है।

No comments