बीजापुर। बालक रेसिडेंशियल स्कूल पोटा केबिन दूगाईगुड़ा विकासखंड उसूर में 25 नवंबर 2024 को समाज कल्याण विभाग द्वारा नशामुक्त भारत अभियान के तहत...
बीजापुर। बालक रेसिडेंशियल स्कूल पोटा केबिन दूगाईगुड़ा विकासखंड उसूर में 25 नवंबर 2024 को समाज कल्याण विभाग द्वारा नशामुक्त भारत अभियान के तहत जन जागरूकता कार्यक्रम किया गया। 150 बच्चो ने नशा के दुष्परिणाम के बारे में जाना अधिकांश अपराध का जड़ नशा है, इससे हम कैसे दूर रह सकते है, योग, मेडिटेशन के माध्यम से मन को एकाग्र कर पढ़ाई लिखाई में ध्यान दे सकते है।
स्वयं एवं अपने आसपास भी नशा नहीं करने का संकल्प एवं शपथ लिया गया। इस अवसर पर कमलेश कुमार पटेल उपसंचालक समाज बीजापुर एवं कार्यालयीन स्टॉफ विनय मिश्रा उमा रेड्डी, विनोद श्रीवास, सुमेश, सुमिता, मनोज मंडावी तथा पोटा केबिन के कर्मचारी स्टॉफ की उपस्थिति थे।
No comments