Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

महाराष्ट्र में महायुति की महाजीत, बीजेपी की सीट, हेमंत की हिम्मत, कांग्रेस की करारी हार...

नई दिल्ली। महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव नतीजे आ चुके हैं. दोनों राज्यों में एकतरफा लहर देखने मिली है. महाराष्ट्र में महायुति को अभूतपूर्व ज...


नई दिल्ली। महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव नतीजे आ चुके हैं. दोनों राज्यों में एकतरफा लहर देखने मिली है. महाराष्ट्र में महायुति को अभूतपूर्व जीत मिली है, तो झारखंड में इंडिया गठबंधन को बड़ी कामयाबी मिली है. 

वैसे तो कहा भी जाता है कि चुनाव में हार-जीत लगी रहती है. लेकिन अगर जीत प्रचंड हो, और हार शर्मनाक... तो फिर वो बड़ा मुद्दा बन जाता है. महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव नतीजों में कई चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. जिसे आप अभूतपूर्व कह सकते हैं...

- महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी को अभूतपूर्व 129 सीटों पर जीत मिलती दिख रही है. यही वो पार्टी है, जो महाराष्ट्र में महज 6 महीने पहले लोकसभा चुनाव के नतीजों में बेहद कमजोर नजर आ रही थी. पार्टी को सिर्फ 9 लोकसभा सीटों पर जीत मिली थी. 

- लोकसभा चुनाव के नतीजों से कांग्रेस का मनोबल बढ़ा था, खासकर महाराष्ट्र के नतीजों से पार्टी फ्रंटफुट पर आकर खेल रही थी. यहां कांग्रेस को सबसे ज्यादा 13 सीटों पर जीत मिली थी. लेकिन विधानसभा चुनाव में पार्टी को करारी हार मिली है, कांग्रेस महज 18 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है. 

-  महाराष्ट्र चुनाव में ये भी अभूतपूर्व हुआ है कि अकेले शिवसेना (शिंदे गुट) INDIA गठबंधन की तीनों पार्टियों कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव गुट) और एनसीपी (शरद पवार) पर भारी पड़ती नजर आ रही है. शिंदे की पार्टी 55 सीटों में जीतती दिख रही है, जबकि INDIA गठबंधन के खातों में सिर्फ 51 सीटें जाती दिख रही है.

- महाराष्ट्र में जहां महायुति 228 सीटों पर कब्जा जमाने वाली है, वहीं महाविकास अघाड़ी को केवल 51 सीटें मिलती दिख रही है. विपक्ष की इतनी बुरी हार भी अपने आप में अभूतपूर्व है. 

- असली शिवसेना कौन है? इसकी जुबानी जंग भी विधानसभा चुनाव में देखने को मिली थी. एकनाथ शिंदे की पार्टी जिस तरह से 55 सीटें जीत रही हैं, उससे उद्धव ठाकरे के लिए आगे की लड़ाई और कठिन हो जाएगी. भले ही बाला साहब ठाकरे के वारिश उद्धव ठाकरे हैं, लेकिन इस अभूतपूर्व जीत ने एकनाथ शिंदे को शिवसेना का सबसे बड़ा नेता बना दिया है.

- झारखंड में हेमंत सोरेन प्रचंड जीत के साथ सत्ता में वापसी कर रहे हैं, ये भी अपने आप में अभूतपूर्व है, क्योंकि लगातार 5 साल सत्ता के दौरान उनके ऊपर तमाम तरह के भ्रष्टाचार के आरोप लगे. लेकिन बीजेपी को लगातार दूसरी बार झारखंड में हार मिली है, ये भी अभूतपूर्व  है.  

No comments