Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

वक्ता मंच ने जरूररतमंदों का बांटे कंबल

रायपुर। सामाजिक व साहित्यिक संस्था 'वक्ता मंच' द्वारा बढती ठंड के दृष्टिगत जरूरतमंद लोगों को निश्शुल्क कंबल, स्वेटर, चादर, शाल, मफलर...


रायपुर। सामाजिक व साहित्यिक संस्था 'वक्ता मंच' द्वारा बढती ठंड के दृष्टिगत जरूरतमंद लोगों को निश्शुल्क कंबल, स्वेटर, चादर, शाल, मफलर व अन्य गर्म वस्त्रों का वितरण किया गया। वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते के अनुसार ठंड के मौसम में प्रतिवर्ष वक्ता मंच द्वारा यह कार्य किया जाता है। इस वर्ष 24 नवंबर की रात को आकाशवाणी चौक रायपुर से गर्म वस्त्रों के वितरण का अभियान आरंभ किया गया। आगामी दिनों शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर यह कार्यक्रम चलाया जायेगा। कंबल वितरण का आरंभ करते हुए युवा संस्था के अध्यक्ष एम राजीव ने कहा कि वक्ता मंच जरूरतमंद लोगों की मदद कर सेवा की मिसाल कायम कर रहा है। यातायात प्रशिक्षक टी के भोई ने कहा कि यह पुनीत कार्य एक सामाजिक आंदोलन है और इस मुहिम से जुड़कर वे गर्व का अनुभव कर रहे है। वरिष्ठ पत्रकार शिव शंकर सोनपिपरे ने कहा कि ठंड की रातें गरीबों के लिये बहुत भारी होती है। शहर में ऐसे बहुत से लोग है जिन्हें ठंड से बचने गर्म कपड़ों की जरूरत है। एम्स की चिकित्सक डॉ आकांक्षा साहू ने कहा कि ऐसे बहुत से परिवार है जो आर्थिक अभाव के कारण गर्म कपड़े नहीं खरीद पाते है, इस अभियान से उनकी मदद की जा रही है। कार्यक्रम का सफल संयोजन वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू द्वारा किया गयाl ऐसे जरूरतमंद लोग जिनके बारे में कोई नहीं सोचता उनके लिए जारी गर्म वस्त्र वितरण की।

No comments