Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

अक्टूबर में 18 साल पूर्ण करने वाले जुड़वा सकते हैं नाम

रायपुर। राज्य निर्वाचन आयोग ने 1 अक्टूबर 2024 की अर्हता तिथि के अनुसार फोटो युक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने का आदेश जारी किया है। अब जो मत...

रायपुर। राज्य निर्वाचन आयोग ने 1 अक्टूबर 2024 की अर्हता तिथि के अनुसार फोटो युक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने का आदेश जारी किया है। अब जो मतदाता 1 अक्टूबर 2024 तक 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके होंगे, वे आगामी स्थानीय नगरीय निकाय निर्वाचन में मतदाता सूची में शामिल किए जाएंगे। पूर्व में निर्वाचक नामावली के लिए 1 जनवरी 2024 की अर्हता तिथि तय थी।

अब राज्य शासन द्वारा नगरीय प्रशासन अधिनियम में संशोधन के बाद 1 अक्टूबर 2024 की तिथि तय की गई है। इसका प्रकाशन राजपत्र में किया जा चुका है। यह प्रक्रिया चुनाव में पारदर्शिता और सटीकता सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है, ताकि सभी योग्य मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

आयोग की ओर से पूर्व में जारी आदेश में संशोधन किया गया है। इसके तहत अर्हता तिथि अनुसार मतदाता सूची में नाम शामिल करने, हटाने तथा अद्यतन करने का कार्य किया जा सकेगा। नगरीय निकाय के लिए मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 16 अक्टूबर 2024 को किया जा चुका हैं। अब नवीन संशोधित जारी कार्यक्रम अनुसार दावे तथा आपत्तियां 13 नवम्बर तक प्राप्त की जाएगी। दावा-आपत्तियों का निराकरण 24 नवम्बर तक किया जाएगा। निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन बुधवार 11 दिसम्बर को किया जाएगा।

No comments