बलौदाबाजार । कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर बलौदाबाजार में शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय में छात्राओं द्वारा चित्र पोस्टर, स्वामी आत्मा...
बलौदाबाजार । कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर बलौदाबाजार में शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय में छात्राओं द्वारा चित्र पोस्टर, स्वामी आत्मानंद अंग्रजी माध्यम स्कूल बलौदाबाजार में निबंध प्रतियोगिता, शासकीय दाउ कल्याण महाविद्यालय बलौदाबाजार स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 151 छात्र-छात्राओं प्रतियोगिता में शामिल हुए। जिसमें नशामुक्त संबधी प्रचार-प्रसार भी किये गये और नशा से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया। नशा एक अभिशाप है। यह एक ऐसी बुराई है जिससे इंसान का अनमोल जीवन समय से पहले ही मौत का शिकार हो जाता है। नशे के लिए समाज में शराब, गांजा, भांग, अफिम, जर्दा, गुटखा, तम्बाकू और धूम्रपान सहित चरस, स्मैक, कोकिन, ब्राउन शुगर जैसे घातक मादक दवाओं और पदार्थो का उपयोग किया जा रहा है। मादक द्रवों के सेंवन की समस्या से निपटने और भारत को नशा मुक्त बनाने के उददेश्य से 15 अगस्त 2020 को नशामुक्त भारत अभियान (एनएमबीए) की शुरुआत की गई। जिसके तहत देश में नशीली दवाओं के उपयोग के मामले में सबसे अधिक संवेदनशील 272 जिला की पहचान की गई। इस कार्यक्रम मेें छात्र-छा़त्राओं को नशा से दूर रहने के नियम और नीतिपूर्ण बातों का जानकारी एवं सलाह दिए। इस अवसर पर अरविन्द गेडाम उप संचालक समाज कल्याण, रोशन लाल मनोचिकित्सक सामाजिक कार्यकर्ता, महाविद्यालय के समस्त शिक्षणगण, विभागीय कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
No comments