Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

मुख्यमंत्री की पहल से मृतक राकेश कुमार का शव कर्नाटक से लाया गया गृह ग्राम

जशपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल पर कर्नाटक से जिले के नारायणपुर निवासी मृतक राकेश कुमार का शव उनके गृह ग्राम पहुंचाया गया।...


जशपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल पर कर्नाटक से जिले के नारायणपुर निवासी मृतक राकेश कुमार का शव उनके गृह ग्राम पहुंचाया गया। जहां उनका अंतिम संस्कार हुआ। हाल ही में जशपुर जिले के नारायणपुर निवासी राकेश कुमार का निधन अकोला पुलिस स्टेशन क्षेत्र में, जिला उत्तर कन्नड़, कर्नाटक में हार्ट अटैक से हो गई थी। राकेश के पिता, बिल्टा राम और परिवार के अन्य सदस्यों ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बगिया में आकर राकेश का शव उनके गृह ग्राम लाने में सहायता के लिए निवेदन किया था।  मुख्यमंत्री ने उनके अनुरोध पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए निर्देश दिए थे।

मृतक राकेश का शव कर्नाटक से हवाई मार्ग से रायपुर लाया गया। इसके बाद शव को मुक्तांजली से गृह ग्राम नारायणपुर भेजा गया, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। जिसमें कई ग्रामीण शामिल हुए। विदित हो की इससे पहले भी सूंडरु  निवासी संजय का शव भी इसी प्रकार मुख्यमंत्री की पहल पर कर्नाटक से लाया गया था। यह घटनाएं मुख्यमंत्री द्वारा स्थानीय लोगों की समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता को दिखाती है। राकेश के परिवार ने मुख्यमंत्री और उनके कार्यालय के प्रति आभार व्यक्त किया है कि उनकी मदद से इस दुखद समय में वे अपने प्रियजन को अंतिम विदाई दे सके।

No comments