Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

जिला स्तरीय बैगा, गुनिया सिरहा, मांझी सम्मेलन जिला कार्यालय में आयोजित

बीजापुर। जिला कार्यालय के इन्द्रावती सभाकक्ष में जिला स्तरीय बैगा, गुनिया, सिरहा, मांझी सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें कलेक्टर संबित मिश्रा ...


बीजापुर। जिला कार्यालय के इन्द्रावती सभाकक्ष में जिला स्तरीय बैगा, गुनिया, सिरहा, मांझी सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें कलेक्टर संबित मिश्रा ने जिले के सुदूर क्षेत्रों से पहुंचे बैगा, गुनिया, मांझी, सिरहा से संवाद स्थापित कर उनके व्यक्तिगत एवं सामुदायिक समस्याओं एवं उनके मांगो से अवगत हुए। इस दौरान विकासखण्ड वार सभी प्रतिनिधियों ने अपने-अपने गांवो की समस्या एवं मांग कलेक्टर के समक्ष रखे। सुदूर क्षेत्रों में ईलमिड़ी, मंगनार, सागमेटा, बेदरे, गुदमा, मंगापेठा, सकनापल्ली, मिनकापल्ली, चिंताकुंटा सहित अन्य स्थानों से पहुंचे प्रतिनिधियों ने देवगुड़ी निर्माण, देवगुड़ी परिसर में बिजली, पानी बाऊंड्री, वन अधिकार पत्र, रोड निर्माण जैसे आवश्यकतानुसार मांग रखी जिस पर कलेक्टर संबित मिश्रा ने एक सप्ताह के भीतर संबंधित विभागीय अधिकारी एवं मैदानी अमलो से वस्तुस्थिति का अवलोकन कर आवश्यकतानुसार प्राथमिकता के साथ मांगो को पूरा करने एवं राज्य स्तर पर किए जाने वाले कार्यो के लिए आवश्यक पत्राचार कर उच्च अधिकारियों को सूचित कराने का आश्वासन दिया। वहीं बैगा, गुनिया सिरहा से आग्रह करते हुए कहा कि पारंपरिक रीति रिवाज से जड़ी-बुटी इत्यादि के माध्यम से उपचार करते रहे परंतु सर्पदंश, कुता काटने जैसे मामले पर गंभीरता बरते। त्वरित नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र लेकर जाएं एवं किसी भी प्रकार के बीमारी पर केवल जड़ी-बुटी पर निर्भर न रहकर स्वास्थ्य विभाग के डाक्टर्स, नर्स से समन्वय स्थापित कर बेहतर कार्य करें ताकि किसी की जिंदगी खतरे में न पड़े छत्तीसगढ़ शासन एवं केन्द्र सरकार द्वारा बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है उसका अधिक से अधिक लाभ उठाए। आयुष्मान कार्ड बनाने एवं 5 लाख तक निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा के बारे में भी कलेक्टर ने बताया।

इस दौरान सर्वआदिवासी समाज के अध्यक्ष अशोक तलाण्डी ने छत्तीसगढ़ शासन के इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रशासन और जनसाधारण के बीच इस तरह का सम्मेलन बहुत ही लाभदायक है और इस पहल से हम सभी को लाभ मिलेगा खुले मंच में प्रमुखता के साथ प्रशासन के समक्ष हम अपनी मांग रख रहे हैं निश्चित ही यह बीजापुर के विकास के लिए सहायक सिद्ध होगा।

No comments