Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

छप्पर तोड़कर ज्योति कक्ष में घुसे भालू, पी गए 60 दीपों का तेल...

कांकेर। कांकेर जिले के अरौद गांव में दुर्गा मंदिर के ज्योति कक्ष में दो भालुओं ने जमकर उत्पात मचाया। नवरात्रि के अवसर पर प्रज्ज्वलित 60 दीपो...

कांकेर। कांकेर जिले के अरौद गांव में दुर्गा मंदिर के ज्योति कक्ष में दो भालुओं ने जमकर उत्पात मचाया। नवरात्रि के अवसर पर प्रज्ज्वलित 60 दीपों का तेल पीकर, भालुओं ने कक्ष को तहस-नहस कर दिया। इस घटना से सभी ज्योति कलश बुझ गए, जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।

ग्राम के पुजारी ईश्वर पटेल ने बताया कि घटना 7 अक्टूबर की मध्य रात्रि की है, जब दो भालू मंदिर के खपरैल पर चढ़ गए और उसे तोड़कर ज्योति कक्ष में प्रवेश किया। वहां प्रज्ज्वलित दीपों का तेल पीकर भालुओं ने कक्ष में तोड़फोड़ शुरू कर दी। भालुओं की हरकतें सुनकर पड़ोसी घासी पटेल ने पुजारी को सूचना दी, जिसके बाद पुजारी और पड़ोसियों ने मिलकर किसी तरह भालुओं को भगाया। हालांकि, कुछ देर बाद भालू फिर से लौट आए और बचे हुए दीपों को भी तोड़कर नुकसान पहुंचाया।

इस घटना की खबर गांव में तेजी से फैल गई, और सुबह होते ही मंदिर और ज्योति कक्ष को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीणों में भालुओं के उत्पात के बाद डर और चिंता का माहौल है, क्योंकि भालू अब गांव के पास आने लगे हैं।

पुजारी ईश्वर पटेल ने बताया कि इस घटना की सूचना वन विभाग को दी गई, जिसके बाद वन रक्षक ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। वन विभाग द्वारा भालुओं को लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। ग्रामीण अब उम्मीद कर रहे हैं कि वन विभाग जल्द से जल्द सुरक्षा के कदम उठाएगा।


No comments