रायपुर । ‘‘एक पेड़ मॉं के नाम’’ थीम पर वृहद वृक्षारोपण स्वामी आत्मानंद शासकीय शाला गोगांव उरला में किया गया। एस.के.ए. स्टील एण्ड पावर प्रायव...
रायपुर । ‘‘एक पेड़ मॉं के नाम’’ थीम पर वृहद वृक्षारोपण स्वामी आत्मानंद शासकीय शाला गोगांव उरला में किया गया। एस.के.ए. स्टील एण्ड पावर प्रायवेट लिमिटेड उद्योग ने समाज के लिए अपने सामाजिक उत्तरदायित्व को निभाते हुए सी.ई.आर. के तहत शाला में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए वाटर हेड टैंक एवं वाटर कूलर स्थापित किया गया।
स्वच्छ पर्यावरण के लिए वृक्षारोपण करने एस.के.ए. स्टील एण्ड पावर लिमिटेड के महाप्रबंधक रोहित अग्रवाल, प्रवेश, रोहित, रंजन, अरविंद आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष डॉ. पूरनलाल साहू ने अपने उद्बोधन में एकेए स्टील के द्वारा किए गए कार्य के लिए प्रशंसा की एवं भविष्य में भी विद्यार्थियों के हित के लिए विद्यालय में सहयोग की अपेक्षा की। शाला परिवार की ओर से जैलाल गेन्डारे कम्पनी प्रबंधन को धन्यवाद किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नन्दूराम साहू ने किया। शाला विकास समिति की तरफ से डा. पूरनलाल साहू, मनोज शर्मा, प्रदीप डांडे, श्याम ध्रुव, श्रवण साहू, निर्मला साहू, युवानी वर्मा सहित छात्र-छात्राएं एवं सामाजिक कार्यकर्ता कमलेश सिंह, लवकुश प्रजापति उपस्थित थे। विद्यालय प्राचार्या उत्तरा ध्रुव एवं तिरीथ रानी वर्मा ने शाला विकास समिति एवं उद्योग प्रबंधन को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशंसा की। कार्यक्रम संयोजन सम्पत सिंह राजपूत ने किया।
No comments