Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में किया गया सघन पौधरोपण

बालोद।वनमहोत्सव के अवसर पर संयुक्त जिला कार्यालय परिसर बालोद में सघन पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, पुलिस अध...


बालोद।वनमहोत्सव के अवसर पर संयुक्त जिला कार्यालय परिसर बालोद में सघन पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, पुलिस अधीक्षक एसआर भगत, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे, वनमण्डलाधिकारी बीएस सरोटे सहित पत्रकारगण, अधिकारी-कर्मचारियों एवं स्कूली विद्यार्थियों ने पौधरोपण किया। कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने अधिकारी-कर्मचारी एवं उपस्थित लोगों को संपूर्ण जीव-जगत एवं पारिस्थितिक तंत्र की रक्षा हेतु पेड़-पौधों की महत्ता की जानकारी देते हुए सभी लोगों को अधिक से अधिक पौधरोपण कर उनके सुरक्षा के उपाय सुनिश्चित करने को कहा। इस अवसर पर चन्द्रवाल ने स्कूली विद्यार्थियों के साथ फोटोग्राफी कराकर उनका उत्साहवर्धन भी किया। इस दौरान एडीशनल एसपी अशोक जोशी, संयुक्त कलेक्टर  पूजा बंसल, एसडीएम बालोद प्रतिमा ठाकरे झा, एसडीएम डौण्डीलोहारा  शिवनाथ बघेल, एसडीएम गुण्डरदेही सुरेश साहू, एसडीएम डौण्डी रामकुमार सोनकर, उप वनमण्डलाधिकारी जेएल सिन्हा, जनसंपर्क अधिकारी चन्द्रेश ठाकुर, प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रदीप चोपड़ा, उपाध्यक्ष रूपचंद जैन एवं अखिल साहू, शिव जयसवाल सहित अन्य पत्रकारों, स्कूली विद्यार्थियों एवं अधिकारी-कर्मचारियों तथा आम नागरिकां ने वृक्षारोपण कर रोपे गए पौधों का देखभाल का संकल्प लिया।


No comments