Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

कोंडागांव में स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 का शुभारंभ

कोंडागांव।जिले में स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 का शुभारंभ नगर के बांधापारा स्थित स्वीमिंग पुल में सैकड़ों की संख्या में एकत्रित लोगों द्वारा...


कोंडागांव।जिले में स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 का शुभारंभ नगर के बांधापारा स्थित स्वीमिंग पुल में सैकड़ों की संख्या में एकत्रित लोगों द्वारा सफाई कर नगर को स्वच्छ रखने की शपथ के साथ किया गया। यह अभियान 2 अक्टूबर तक चलेगा और इसका मुख्य उद्देश्य स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता की अवधारणा पर जोर देना है।कार्यक्रम के दौरान एक पेड़ मां के नाम पहल के तहत पौधारोपण किया गया जिसमें जनप्रतिनिधियों के साथ ही जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भोई और अधिकारी-कर्मचारियों एवं गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करना और हरियाली को बढ़ावा देना है। इसके साथ ही स्वच्छता कर्मियों और नागरिकों द्वारा सफाई कार्य को प्रोत्साहित करने के लिए नगर पालिका की कचरा उठाने वाली गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए एक रैली भी निकाली गई जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, आईटीबीपी के जवान, नगर के भूतपूर्व सैनिकों, एनएसएस के छात्र, नगर के स्वच्छता कर्मी एवं अन्य गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। रैली के माध्यम से नगरवासियों को अपने आस-पास की सफाई बनाए रखने और स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने का संदेश दिया गया। इस अभियान के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक नगर के विभिन्न हिस्सों में सफाई और जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छता को लोगों की आदतों में शामिल करना और ‘‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’’ के संदेश को व्यापक रूप से फैलाना है।

No comments