रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नवा रायपुर में पुरखौती मुक्तांगन के पास बनाए जा रहे आदिवासी संग्रहालय के लिए बन रही मूर्तियों तथा कलाकृ...
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नवा रायपुर में पुरखौती मुक्तांगन के पास बनाए जा रहे आदिवासी संग्रहालय के लिए बन रही मूर्तियों तथा कलाकृतियों का अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ट्रायबल म्युजियम छत्तीसगढ़ के जनजातीय गौरव का एक प्रमुख केन्द्र बनेगा।
छत्तीसगढ़ के आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के देश प्रेम की भावना, उनके शौर्य पराक्रम और बलिदानों पर केन्द्रित यह संग्रहालय छत्तीसगढ़ की गौरवशाली विरासत को सहेजने का अनुपम प्रयास है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों तथा निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों को संग्रहालय के कार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
यह संग्रहालय परिसर छत्तीसगढ़ के आदिवासी वीर स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित है। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा ने मुख्यमंत्री साय और आदिमजाति विकास मंत्री रामविचार नेताम को संग्रहालय के बारे में जानकारी दी।
आयुक्त आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग नरेन्द्र कुमार दुग्गा, आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान के संचालक पीएस एल्मा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
No comments