बालोद। कलेक्टर चन्द्रवाल ने आज स्कूली शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार जिले में बच्चों के दर्ज संख्या के आधार पर शालाओं एवं शिक्...
बालोद। कलेक्टर चन्द्रवाल ने आज स्कूली शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार जिले में बच्चों के दर्ज संख्या के आधार पर शालाओं एवं शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण के संबंध में बैठक ली। सयुंक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित बैठक में शिक्षा व संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को जिले में शालाओं व शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण के पूरी प्रक्रिया को शासन की ओर से जारी किए गए दिशा-निर्देशों के आधार पर निर्धारित समयावधि में पारदर्शी तरीके से पूरा कराने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने जिले के शिक्षक विहीन व एकल शिक्षकीय शालाओं के संख्या व वर्तमान में इन शालाओं में सुचारू रूप से अध्ययन-अध्यापन की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए किए गए उपायों के संबंध में भी जानकारी ली। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले के सभी शिक्षक विहीन एवं एकल शिक्षकीय शालाओं में सुचारू रूप से अध्ययन-अध्यापन की व्यवस्था कराने के लिए अन्य शालाओं से शिक्षक-शिक्षिकाओं का संलग्नीकरण किया गया है। जिसके फलस्वरूप जिले के सभी शालाओं में अध्ययन-अध्यापन की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो रही है। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी ने राज्य शासन के निर्देशानुसार युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु जिला स्तरीय एवं विकासखण्ड स्तरीय समिति गठित करने की भी जानकारी दी।
No comments