Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

हाथी हमले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मौत

कोरबा। जिले के हरदी बाजार के रलिया गांव में हाल ही में एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गायत्री देवी राठौर की हाथी के हमले में मौत हो गई। नेता प्रतिप...

कोरबा। जिले के हरदी बाजार के रलिया गांव में हाल ही में एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गायत्री देवी राठौर की हाथी के हमले में मौत हो गई। नेता प्रतिपक्ष, डॉ. चरण दास महंत, उनके घर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर संवेदना प्रकट की। उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा, "इस दुख की घड़ी में हम आपके साथ हैं।" गौरतलब है कि इलाके में हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है, और अब तक तीन महिलाओं की जान जा चुकी है। रलिया गांव के बाद खैरभवना में दो महिलाओं को भी हाथी ने कुचल दिया। वर्तमान में यह हाथी जांजगीर-चांपा जिले के कोरबा सीमा से सटे खिसोरा जंगल में डेरा डाले हुए है, जहां से वह बाहर नहीं निकला है। हाथी की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कटघोरा, जांजगीर-चांपा, और बिलासपुर वन मंडल के कर्मचारी तैनात हैं।


No comments