Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin
Tuesday, January 21

Pages

बड़ी ख़बर
latest

रायपुर से अभनपुर तक चलेगी मेमू ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी सुविधा

रायपुर। शहर के लोगों के लिए राहत की खबर है कि रायपुर से अभनपुर के बीच जल्द ही नई मेमू ट्रेन दौड़ेगी। मेमू ट्रेन सुबह और शाम दो फेरे लगाएगी। र...

रायपुर। शहर के लोगों के लिए राहत की खबर है कि रायपुर से अभनपुर के बीच जल्द ही नई मेमू ट्रेन दौड़ेगी। मेमू ट्रेन सुबह और शाम दो फेरे लगाएगी। रेलवे ने रायपुर से अभनपुर तक मेमू ट्रेन का किराया 10 रुपए रखा है। यह ट्रेन रायपुर, मंदिरहसौद, सीबीडी, केंद्री होकर अभनपुर जाएगी। इस वजह से रायपुर से नवा रायपुर जाने वाले लोग भी इस ट्रेन में सफर कर सकेंगे। रेलवे ने इसके लिए स्टेशनों पर कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगा दी है।

सीबीडी स्टेशन में गाड़ी आने से एक घंटे पहले रेलवे का कर्मचारी स्टेशन पहुंचेगा और ट्रेन छूटने के आधे घंटे के बाद वहां से निकल जाएगा। रायपुर से नवा रायपुर मंत्रालय जाने वाले यात्री केंद्री स्टेशन से उतरकर मंत्रालय, पुलिस मुख्यालय सहित अन्य जगह आसानी से जा सकेंगे। सीबीडी रेलवे स्टेशन का काम पूरा हो गया है। इसका उद्घाटन गृह मंत्री अमित शाह के हाथों होने की संभावना है। रेल अफसरों के अनुसार रायपुर से केंद्री तक ट्रेन चलाना जरूरी है। ट्रेन के शुरू होने से यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। नवा रायपुर के लोग करीब 9 साल से इस ट्रेन के चलने का इंतजार कर रहे हैं।

वर्तमान में नवा रायपुर जाने वाले यात्री सिटी बस या फिर प्राइवेट वाहन से आना-जाना करते हैं। रायपुर से नवा रायपुर तक सिटी बस का किराया 45 रुपए है। वहीं मेमू का किराया रेलवे ने 10 रुपए तय किया है। इससे यात्रियों को 35 रुपए की बचत होगी। रेलवे ने इस लाइन पर 250-250 मीटर के लंबा रेल पैच बिछाया है। 

No comments