Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

मुख्यमंत्री जनदर्शन, जनमस्या निवारण शिविरों में प्राप्त आवेदनों का करें तत्काल निराकरण

धमतरी। कलेक्टर नम्रता गांधी ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में मुख्यमंत्री जनदर्शन, जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर और समय सीमा के लंबित प्रकरणों क...

धमतरी। कलेक्टर नम्रता गांधी ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में मुख्यमंत्री जनदर्शन, जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर और समय सीमा के लंबित प्रकरणों की विभागवार बारी-बारी से समीक्षा की। कलेक्टर सुश्री गांधी ने कहा कि मुख्यमंत्री जनदर्शन, जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर और समय सीमा के लंबित आवेदनों का अधिकारी समय सीमा में गुणवत्तपूर्ण निराकरण सुनिश्चित करें। बैठक में कलेक्टर सुश्री गांधी ने आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सभी शासकीय/सार्वजनिक भवनों, राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों में की जाने वाली रोशनी, नक्सली हिंसा के शहीदों के परिवारजनों का सम्मान सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। समारोह के सफल संचालन के लिए कलेक्टर सुश्री गांधी ने मुख्य समारोह स्थल की साफ-सफाई, मुख्य मंच, निमंत्रण पत्र छपाने, आगंतुकों का स्वागत, कानून व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा, माइक, जनरेटर, मार्च पास्ट इत्यादि के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपे गये है, वे इनका पालन गंभीरता से करने कहा। इसके साथ ही 14 अगस्त को होने वाले सद्भावना दौड़ में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। इस अवसर पर स्वास्थ्य अमले को आवश्यक दवाईयों के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर जी.आर.मरकाम सहित जिला स्तरीय अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने जिले में 9 अगस्त से 15 अगस्त तक चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम की जानकारी ली और इसके तहत प्रतिदिन आयोजित हो रहे कार्यक्रमों की जानकारी देने अधिकारियें को निर्देशित किया। इसके साथ ही एक पेड़ मां के नाम के तहत जिले में अब तक किए गए वृहद वृक्षारोपण की जानकारी कलेक्टर ने ली और रोपित किए गए पौधों की सुरक्षा करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर सुश्री गांधी ने कलेक्टर सुश्री  गांधी ने बताया कि पिछले 3 साल में जल संरक्षण के कार्यों को लोगों को दिखाने और गर्मी मे धान की फसल नहीं लगाने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आगामी 5 और 6 अक्टूबर को जिले में महोत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आप सभी अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जायेगी। । इस दो दिवसीय आयोजन में वाटर कॉन्फ्रेंस,जलसभा,औद्योगिक स्टॉल, जगार प्रदर्शनी, जल ओलंपिक, वेस्ट आउट ऑफ़ बेस्ट, रुद्राभिषेक, सावन मेला, बहरूपिया नाटक,थीम सांग ड्रोन शो शामिल है। बैठक में कलेक्टर ने जिले की प्रमुख सड़कां की स्थिति के बारे में पूछा और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन स्थानों पर सड़क खराब है, उसकी तत्काल मरम्मत कराना सुनिश्चित करे। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर वनाधिकार पत्रों, स्वामित्व योजना के तहत दावा-आपत्ति इत्यादि की जानकारी ली।

No comments