राजनांदगांव। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरूचि सिंह की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) अंतर्गत एक दिवसीय...
राजनांदगांव। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरूचि सिंह की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) अंतर्गत एक दिवसीय बैंकर्स कार्यशाला सह प्रशिक्षण का आयोजन जिला पंचायत सभाकक्ष में किया गया। कार्यशाला में सीईओ जिला पंचायत ने इंटरप्राईज फायनेंस एवं लखपति दीदी पहल अंतर्गत चिन्हांकित समूह सदस्यों को नियमित रूप से बंक लोन एवं विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु मैदानी अमलों एवं कैडरों को निर्देशित किया।
कार्यशाला में राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों द्वारा बंैक के कार्यप्रणाली एवं समय अनुरूप ऑनलाईन कार्यों के संबंध में बुनियादी जानकारी प्रदान की गई। साथ ही प्रशिक्षणार्थियों के शंकाओं का समाधान भी किया गया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बारे में जानकारी प्रदान की गई। साथ ही महिला उद्यमियों को बैंकों के माध्यम से प्रदाय किए जाने वाले स्वयं सिद्धा ऋण के बारे में जानकारी प्रदान की गई और अधिक से अधिक महिला उद्यमी को जोडऩे का लक्ष्य दिया गया। इसके साथ ही एसएचजी बैंक लिंकेज मुद्रा योजना, तथा ऑनलाईन लोन एप्लीकेशन महिला उद्यमी वित्तीय योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। कार्यशाला में नेशनल रिसोर्स पर्सन एस. सतपती एवं राजेन्द्र झा के साथ राज्य एनआरएलम प्रतिनिधि अशोक कुमार तकनीकी सहायता एजेंसी सीएससी के टीम लीडर आशीष चंद्राकर, एलडीएम मुनीश शर्मा, देना आरसेटी निदेशक विपिन एक्का एवं जिला मिशन प्रबंधक एनआरएलएम, तकनीकी सहायता प्रबंधक सीएससी तथा विकासखंडों के बीपीएम एवं एरिया कार्डिनेटरों, एफएलसीआरपी, बैंकर्स उपस्थित थे।
No comments