Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

फौजी परिवार के सूने मकान में चोरी

  रायपुर। मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के ग्राम टेकारी में तीर्थ यात्रा पर गये एक फौजी परिवार के सूने मकान का ताला तोड़ करीबन एक लाख रुपए कीमत के...

 

रायपुर। मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के ग्राम टेकारी में तीर्थ यात्रा पर गये एक फौजी परिवार के सूने मकान का ताला तोड़ करीबन एक लाख रुपए कीमत के सोने- चांदी के गहने पार कर दिया गया है। यात्रा से लौटने के बाद चोरी की जानकारी मिलने व पतासाजी के असफल प्रयास के बाद मृत फौजी की पत्नी क्टोरिया ने बीते 12 जुलाई को शिकायत दर्ज करायी। प्रार्थी के अनुसार वह अपने पुत्र के साथ ग्राम टेकारी (कुंडा) में रहती है। बीते 2 जुलाई की शाम लगभग 4 बजे वह परिवार के साथ उज्जैन तीर्थ यात्रा करने निकली व 10 जुलाई को दोपहर जब अपने पुत्र पवन के साथ टेकारी वापस लौटी तब चोरी का पता चला। चारदीवारी के गेट का ताला तो यथावत लगा था पर कोई अज्ञात व्यक्ति दीवार फांद मुख्य द्वार का ताला तोड़ घुस अंदर के कमरों सहित आलमारी का ताला तोड़ आलमारी में रखे सोना - चांदी के विभिन्न गहनों सहित साड़ियां चोरी कर ले गया था।


No comments