Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

आवागमन बंद की गई उरकुरा और कुकदा रेलवे फाटक में

रायपुर। रायपुर रेल मंडल के रेलखंड उरकुरा-सरोना अप बायपास लाइन समपार क्रमांक – 415 उरकुरा गेट मरम्मत कार्य के लिए 25 जलाई की सुबह आठ बजे से 2...

रायपुर। रायपुर रेल मंडल के रेलखंड उरकुरा-सरोना अप बायपास लाइन समपार क्रमांक – 415 उरकुरा गेट मरम्मत कार्य के लिए 25 जलाई की सुबह आठ बजे से 27 जुलाई की सुबह आठ बजे तक इस समपार गेट को अस्थायी रूप से बंद किया जाएगा. यहां अंडरब्रिज की मरम्मत करना रेल यातायात व यात्रियों की संरक्षा की दृष्टि से अति आवश्यक है. वहीं, रायपुर रेल मंडल के रेलखंड अ/केबिन- कुम्हारी मध्य डाउनलाइन समपार क्रमांक – 430 कुगदा गेट (समपार फाटक ओवरहोलिंग) के मरम्मत कार्य के लिए 24 जुलाई की सुबह नौ बजे स 27 जुलाई की शाम आठ बजे तक इस समपार गेट को अस्थायी रूप से बंद किया जाएगा. 


No comments