नारायणपुर। साप्ताहिक समय सीमा की बैठक कलेक्टर बिपिन मांझी द्वारा जिला कार्यालय के सभा कक्ष में लिया गया। बैठक में कलेक्टर मांझी ने जिला स्तर...
नारायणपुर। साप्ताहिक समय सीमा की बैठक कलेक्टर बिपिन मांझी द्वारा जिला कार्यालय के सभा कक्ष में लिया गया। बैठक में कलेक्टर मांझी ने जिला स्तरीय संबंधित अधिकारियों को अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों को शीघ्र निराकरण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने समय सीमा के लंबित प्रकरणों एवं पत्रों की गहन समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि समय सीमा मे प्रकरणों का निराकरण करना सुनिश्चित करें ताकि राज्य शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को समय पर मिल सके। उन्होंने नियद नेल्लानार योजनांतर्गत जिले में स्थापित नवीन पुलिस कैंप के अंतर्गत 5 किलोमीटर के दायरे में आने वाले ग्रामों में विद्युत, पुल पुलिया, सड़क, पानी, आंगनबाड़ी भवन, उपस्वास्थ्य केन्द्र सहित मूलभूत सुविधाओं को शीघ्र पहुंचाने का निर्देश संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को दिया।
कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुये कहा कि नियद नेल्लानार अंतर्गत जिले के चिन्हांकित गांवो में स्वीकृत उप स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराएं। उन्होंने जिले के शतप्रतिशत हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाने और जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों एवं उनके साथ आने वाले परिजनों को बेहतर सुविधा प्रदान कराने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को दिये। कलेक्टर ने नियद नेल्लानार योजनांतर्गत जिले के चिन्हांकित ग्रामों में स्वीकृत उप स्वास्थ्य केन्द्र, आंगनबाड़ी केन्द्र, आश्रम छात्रावासों और राशन दुकानों को शीघ्र पूर्ण कराने तथा नियद नेल्लानार योजनांतर्गत आने वाले ग्रामों के युवाओं को उनके रूची के अनुसार कौशल प्रशिक्षण प्रदान कराने के निर्देश दिये।
No comments