जशपुर। कुनकुरी लावाकेरा हाईवे पर ट्रक और स्कॉर्पियो में भिड़ंत से स्कॉर्पियो में सवार दो युवक की मौके पर मौत हो गई. इस हादसे के बाद इलाके ...
जशपुर। कुनकुरी लावाकेरा हाईवे पर ट्रक और स्कॉर्पियो में भिड़ंत से स्कॉर्पियो में सवार दो युवक की मौके पर मौत हो गई. इस हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. ग्रामीणों ने स्कॉर्पियो में फंसे दो युवक को बाहर निकाला. वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। यह हादसा तपकरा थाना क्षेत्र के केरसई गांव का है. टक्कर इतनी भयानक थी कि स्कार्पियों के परखच्चे उड़ गए हैं. मृतकाें की अब तक पहचान नहीं हाे पाई है. शवों को पोस्टमार्ट के लिए भेजकर पुलिस घटना की जांच कर रही।
No comments