रांची/रामगढ़। केंद्रीय कृषि मंत्री सह भाजपा के झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को रामगढ़ भाजपा जिला कार्यालय पहु...
रांची/रामगढ़। केंद्रीय कृषि मंत्री सह भाजपा के झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को रामगढ़ भाजपा जिला कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर संगठनात्मक दृष्टिकोण से आयोजित बैठक को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी के प्राण हैं और मैं प्रभारी होने के नाते उनके सम्मान की रक्षा करूंगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि हम लगातार आपके साथ संपर्क में रहेंगे. हम सभी का मकसद झारखंड में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाना है और ये काम हम मिल कर करेंगे.
गठबंधन की सरकार ने झारखंड को कर दिया तबाह
शिवराज सिंह चौहान ने झारखंड की डेमोग्राफी पर सवाल उठाते हुए कहा कि यहां की जनता को जागरूक करते हुए वर्तमान गूंगी-बहरी सरकार को उखाड़ फेंकना है. उन्होंने कहा कि गठबंधन की सरकार ने झारखंड को तबाह कर दिया है. यह ऐसी सरकार है, जिसने एक वादा नहीं निभाया. राज्य के नौजवान हताश हैं. बेरोजगारों को नौकरी का अता-पता नहीं है. पेपर लीक से इनका भविष्य चौपट हो रहा है. बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया. किसान परेशान हैं. किसानों को छह-सात घंटे बिजली भी नहीं मिल रही है. भाजपा ही इस कुशासन का अंत करेगी. उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता उत्साह से भरे हैं. हम लोकसभा चुनाव में विधानसभा की 52 सीटों पर आगे हैं. इस अराजक सरकार से झारखंड ऊब चुका है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि चंपाई सोरेन का क्या दोष था? एक आदिवासी नेता को सोरेन परिवार कुछ दिन भी सहन नहीं कर पाया. सत्ता की भूख ऐसी है कि परिवार के अलावा कोई न रहे.
शिवराज से मिले जदयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद खीरू महतो ने शुक्रवार को भाजपा कार्यालय में केंद्रीय कृषि मंत्री व चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की. शिवराज सिंह चौहान के साथ विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई. खीरू महतो ने चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान से कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए का मजबूत गठबंधन बने. गठबंधन नहीं होने से दोनों दलों का नुकसान हुआ है. पूरी ताकत के साथ इंडिया गठबंधन का मुकाबला करने की जरूरत है. जदयू नेता ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान से काफी सकारात्मक बातचीत हुई है. गठबंधन के दलों के साथ विस्तार में बातचीत होगी. खीरू महतो के साथ जदयू नेता भगवान सिंह, उपेंद्र सिंह और सागर कुमार भी मिलने पहुंचे थे.
No comments