Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर

राजनांदगांव। राजनांदगांव जिले में 11 दिनों से लगातार बारिश जारी है। सभी नदी-नाले उफान पर हैं। सावन की झड़ी हर हिस्से में बनी हुई है। इससे पू...

राजनांदगांव। राजनांदगांव जिले में 11 दिनों से लगातार बारिश जारी है। सभी नदी-नाले उफान पर हैं। सावन की झड़ी हर हिस्से में बनी हुई है। इससे पूरे सीजन की 50 फीसदी से अधिक बारिश जुलाई खत्म होने से पहले ही हो गई है। ऐसी स्थिति करीब 10 साल बाद बनी है। सोमवार सुबह से ही सावन की झड़ी लगी हुई है। जिले में अब तक 601.5 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है। जो इन दिनों की औसत बारिश की तुलना में 40 फीसदी अधिक है। 10 दिन में ही 400 मिमी. से अधिक बारिश हुई है। लगातार हो रही बारिश से जलाशय भी लबालब हो गए हैं। वहीं राजनांदगांव सिविल लाइन इलाके में सड़कों पर पानी भर गया है। मोंगरा बैराज में जलभराव 75 फीसदी हो गया है। इसके अलावा दूसरे जलाशयों में भी 70 फीसदी से अधिक पानी है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन भी जिले में मध्यम से हल्की बारिश जारी रहने का अनुमान जताया है।


No comments