Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

रावघाट क्षेत्र के वंचित बच्चों को जीई फाउंडेशन ने दी पाठ्य सामग्री

  भिलाई। सामाजिक संस्थान जीई फाउंडेशन ने रावघाट क्षेत्र में वंचित बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया। रावघाट रेल परियोजना को सुरक्षा ...

 

भिलाई। सामाजिक संस्थान जीई फाउंडेशन ने रावघाट क्षेत्र में वंचित बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया। रावघाट रेल परियोजना को सुरक्षा दे रहे सशस्त्र सीमा बल के नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत जीई फाउंडेशन ने यह अनूुठी पहल की। रावघाट क्षेत्र में  28 वीं वाहिनी एसएसबी अंतागढ़ और 33 वी वाहिनी केवटी में स्कूली बच्चों को जूते, स्कूल बैग और कॉपी वितरित किए गए। इस दौरान एसएसबी के कमांडेंट अरुण देवगम और जीई फाउंडेशन के संयोजक प्रदीप पिल्लई उत्कृष्ट अंक लाने वाले तीन बच्चों को सम्मानित भी किया गया।

उल्लेखनीय है कि सशस्त्र सीमा बल 28 वी वाहिनी अंतागढ़ और 33 वी वाहिनी केवटी द्वारा संचालित पाठशाला में बैहासालेभट,तुमापाल और केवटी गांव के बच्चों को 'एसएसबी की पाठशाला' नाम से एक निशुल्क कोचिंग संचालित की

जाती है। जिसमें एसएसबी के ही जवान और अधिकारी बच्चों को पढ़ाने का काम करते है। इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जीई फाउंडेशन के संयोजक प्रदीप पिल्लई ने कहा कि आने वाले दिनों में भी फाउंडेशन की तरफ से यहां के बच्चों के लिए कुछ न कुछ पहल करते रहेंगे।

कमांडेंट अरुण देवगम ने  कहा कि ये परस्पर सहयोग और एसएसबी द्वारा लिए गए निर्णयों का परिणाम है कि आज हमारे बीच जीई फाउंडेशन जैसा संस्थान यहां के बच्चों की मदद करने आया है। इसके लिए सभी माता पिता, शिक्षक और बच्चों को एकजुट होकर इस तरह के कार्यक्रमों में हिस्सा लेने की जरूरत है, जिसका मकसद सुदूर क्षेत्रों में शिक्षा तथा पारिवारिक जीवन स्तर को उन्नत करना है।

इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों और शिक्षकों ने भी इस कार्यक्रम की सराहना की और अपनी पूर्ण भागीदारी देने की अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की। आयोजन में जीई फाउंडेशन से प्रिया नायर, एसएसबी 33 वाहिनी केवटी के द्वितीय कमान अधिकारी महेंद्र कुमार ठाकुर, सहायक कमांडेंट आशुतोष कुमार और बैहासालेभट, केवटी और तुमापाल के शिक्षक, छात्र और ग्रामीण भी उपस्थित थे।


No comments