राजनांदगांव। भाजपा से सांसद निर्वाचित होने के पश्चात गुरुवार को दिल्ली से लौटने पर सांसद संतोष पांडे का एयरपोर्ट पर स्वागत हुआ। तत्पश्चात ...
राजनांदगांव। भाजपा से सांसद निर्वाचित होने के पश्चात गुरुवार को दिल्ली से लौटने पर सांसद संतोष पांडे का एयरपोर्ट पर स्वागत हुआ। तत्पश्चात वे आभार यात्रा के लिए रवाना हुए।
इस दौरान सांसद पांडे जिला भाजपा कार्यालय में पहुंचे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका आत्मीय व जोशीला स्वागत किया। भाजपा मीडिया सेल के अनुसार पांडे ने अपनी जीत को कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का परिणाम बताया।
उन्होंने राजनांदगांव की जनता का आभार व्यक्त करते कहा कि राजनांदगांव शहर व ग्रामीणों ने उन्हें ऐतिहासिक लीड दी है, जो उन्हें जनता के प्रति समर्पित होकर कार्य करने की प्रेरणा देता रहेगा।
इस दौरान त्रिगुण टॉक, योगेशदत्त मिश्रा, राजेन्द्र जैन, अरूण शुक्ला, बंटी भाटिया, मुकेश बघेल, राजेश गुप्ता अग्रहरि, दिनेश गुप्ता, गोलू सूर्यवंशी, प्रदीप आचार्य, नादान सेन सहित अन्य लोग शामिल थे।
No comments