Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

बागबाहरा की अमीशी को मिला अमेरिका के एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी में प्रवेश

महासमुंद। महासमुंद जिले के बागबाहरा नगर को गौरवान्वित करती बिटिया अमीशी अपने परिवार व गांव के नाम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने प्रय...

महासमुंद। महासमुंद जिले के बागबाहरा नगर को गौरवान्वित करती बिटिया अमीशी अपने परिवार व गांव के नाम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने प्रयासरत हैं। उसे इस वर्ष संयुक्त राज्य अमेरिका के सबसे प्रमुख विश्वविद्यालयों में से एक एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी में प्रवेश मिला है। जहां वे कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के पाठ्यक्रम का अध्यन करेंगी। जिसके लिये उसे लाखों रुपए सालाना छात्रवृति न्यू अमेरिकन यूनिवर्सिटी स्कालरशिप के तहत दी जाएगी। 

अमीशी अग्रवाल के दादा गिरधारी लाल अग्रवाल और दादी शकुंतला अग्रवाल पूर्व शासकीय शिक्षक हैं। वहीं ताऊ डॉ. विकास अग्रवाल दंत चिकित्सक व लोक कलाकार, पिता अविनाश अग्रवाल कम्प्यूटर व टेलीम्युनिकेशन इंजिनियर, माता पूजा अग्रवाल इलेक्ट्रॉनिक्स व टेली कम्युनिकेशन इंजीनियर, चाचा दीपक अग्रवाल भी कम्प्यूटर व टेली कम्युनिकेशन इंजीनियर, चाचा दीपक अग्रवाल भी कम्प्यूटर व टेली कम्युनिकेशन इंजीनियर हैं। 

बचपन से ही मेधावी रही अमीशी ने प्रारंभिक शिक्षा डीपीएस दुर्ग, राजकुमार कॉलेज रायपुर और बेंगलुरु के ग्रीनवुड हाई इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई की है। हमेशा से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुछ कर दिखाने की चाह रही। परिजनों ने भी लगातार उसका हौसला बनाए रखा और आज उसी का प्रतिफल है कि अमीशी को यूएसए के जाने माने विश्वविद्यालय एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी में प्रवेश मिल पाया है। प्रत्येक सेमेस्टर की पढ़ाई के लिए उसे प्रतिवर्ष स्कालरशिप भी मिलेगा। उसकी इस सफलता से परिजनों, मोहल्लेवासी और जान पहचान वालों में खुशी का माहौल है।


No comments