रायपुर। छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमीयर लीग का फाइनल महामुकाबला रविवार रायपुर रायनोस और बिलासपुर बुल्स के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में टीम...
रायपुर। छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमीयर लीग का फाइनल महामुकाबला रविवार रायपुर रायनोस और बिलासपुर बुल्स के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में टीम रायपुर रायनोस ने 8 विक्रेट से सीसीपीएल का खिताब अपने नाम किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए बिलासपुर ने 20 ओवर में 156 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम रायपुर ने 16 ओवर में ही मैच जीत लिया। रायपुर से अनुज तिवारी की शानदार बल्लेबाजी की 42 बॉल में 65 रन तो वही हर्ष शर्मा ने 36 गेंदों में 57 रनों की नॉटआउट पारी खेली टीम को जीत दिलाई।
No comments