बिलासपुर। सिम्स के पास युवक बाइक से गिरकर घायल हो गया। जब उसे होश आया तो उसकी बाइक गायब थी। चार दिनों तक तलाश के बाद भी बाइक नहीं मिलने पर...
बिलासपुर। सिम्स के पास युवक बाइक से गिरकर घायल हो गया। जब उसे होश आया तो उसकी बाइक गायब थी। चार दिनों तक तलाश के बाद भी बाइक नहीं मिलने पर युवक ने घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। तारबाहर के इंदिरा कालोनी में रहने वाले राज सारिवान गिफ्ट फिटिंग का काम करते हैं। वे दो जून की रात करीब नौ बजे सिम्स जाने के लिए घर से निकले थे। अपनी बाइक पर वे सिम्स के पास पहुंचे थे। इसी दौरान वे बाइक से गिरकर बेहोश हो गए। कुछ देर बाद जब उन्हें होश आया तो बाइक गायब थी। उन्होंने चार दिन तक आसपास के लोगों से पूछताछ कर अपनी बाइक की तलाश की। बाइक नहीं मिलने पर उन्होंने सिविल लाइन थाने में घटना की शिकायत की है। शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
No comments